scorecardresearch
 

Airtel ने पेश किए 5 नए प्लान, जानें क्या है पूरा ऑफर

एयरटेल ने 5 नए FRC प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं. इनमें 126GB तक डेटा ग्राहकों को फ्री कॉल और एसएमएस के साथ मिलेगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने ऐसे प्रीपेड ग्राहकों के लिए 5 नए प्लान लेकर आई है जो पहली बार रिचार्ज करा रहे हों. इन फर्स्ट रिचार्ज (FRC) प्रीपेड प्लान्स की कीमत 178 रुपये से लेकर 559 रुपये के बीच रखी गई है. इनमें 126GB तक डेटा दिया जाएगा. इन कॉम्बो एयरटेल प्लान्स में डेटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉल और SMS के भी फायदे दिए जाएंगे.

इन प्रीपेड प्लान्स की कीमत क्रमश: 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये रखी गई है. इन प्रीपेड प्लान्स को केवल मायएयरटेल ऐप या ऑफिशियल वेबसाइट खदीजा जा सकता है या स्टोर से SIM कार्ड लेते समय ही प्राप्त किया जा सकता है.

ध्यान रहे ये प्लान सभी यूजर्स के लिए वैलिड नहीं है, केवल नए ग्राहक ही इन प्लान्स का फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement

इन प्लान्स के बारे में बात करें तो फर्स्ट-टाइम यूजर्स को 178 रुपये के एयरटेल रिचार्ज में प्रतिदिन 1GB 3G/4G डेटा, अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल और प्रतिदिन 100 SMS दिया जाएगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसी तरह एयरटेल FRC  229 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 1.4GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल और प्रतिदिन 100 SMS दिया जाएगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की ही है.

इसके बाद अगर Airtel FRC 344 प्लान की बात करें तो इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल और प्रतिदिन 100 SMS दिया जाएगा. इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की ही है. इसके बाद 495 रुपये और 559 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इनमें अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल के साथ प्रतिदिन 1.4GB डेटा और 100 SMS दिया जाएगा. हालांकि इनकी वैलिडिटी क्रमश: 84 और 90 दिनों की है.

Advertisement
Advertisement