एयरटेल ने भी डिजिटल पेमेंट के लिए अपना नया एयरटेल पेमेंट बैंक लॉन्च किया है. इसके तहत बचत खाते में जमा राशि पर 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा जो कि किसी भी बैंक से थोड़ा ज्यादा है.
टेलिकॉम ऑपरेटर ने ये भी कहा है कि 29 राज्यों में फैले एयरटेल ग्राहकों के लिए रीटेल स्टोर्स के द्वारा 2,50,000 से भी ज्यादा बैकिंग प्वाइन्ट्स खोले गए है. इसमें ग्राहक सेविंग एकाउंट खोल सकते हैं और पैसे भी जमा कर सकते हैं और निकाल भी सकते हैं.
कैसा है एयरटेल बैंक:
ये भी पढ़ें- मारुति की हैचबैक कार इग्निस लॉन्च, कीमत 4.59 लाख से शुरू
नोटबंदी के बाद कई डिजिटल पेमेंट ऐप सामने आए. सबसे ज्यादा फायदा Paytm को होता दिखा. पर एयरटेल पेमेंट बैंक आने के बाद Paytm का मार्केट थोड़ा खराब हो सकता है. एयरटेल में प्रीपेड और पोस्टपेड को मिलाकर ऐसे भी 30 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.