scorecardresearch
 

1,349 रु. की इफेक्टिव प्राइस पर एयरटेल ने लॉन्च किया Celkon Smart 4G

सकी स्क्रीन 4 इंच की है और इसमें एयरटेल के कुछ ऐप्स होंगे जिनमें विंक म्यूजिक और एयरटेल टीवी शामिल हैं. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.3GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ इसमें 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एक नया सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस बार कंपनी ने सेलकोन मोबाइल के सात पार्टनर्शिप की है. इससे पहले कंपनी ने कार्बन मोबाइल के साथ मिलतर एक सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इस नए स्मार्टफोन को मेरा पहला स्मार्टफोन स्कीम के तहत ही लॉन्च किया गया है.

इस नए 4G स्मार्टफोन Celkon Smart 4G की इफेक्टिव कीमत 1,349 रुपये है. यह एक टच स्क्रीन स्मार्टफोन है जिसमें डुअल सिम लगा सकते हैं. इसकी स्क्रीन 4 इंच की है और इसमें एयरटेल के कुछ ऐप्स होंगे जिनमें विंक म्यूजिक और एयरटेल टीवी शामिल हैं.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.3GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ इसमें 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक कर सकते हैं. इसकी बैटरी 1,500mAh की है. बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जबकि 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी स्क्रीन 4 इंच की है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन के साथ हर महीने कस्टमर्स को 169 रुपये का रिचार्ज करना होगा ये प्लान Karbonn A40 प्लान की तरह ही. इसके साथ हर दिन 0.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी.  

ये हैं इसकी शर्तें

इस ऑफर के तहत स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको 2,849 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा. इसके साथ ही लगातार 36 महीने तक हर महीने 169 रुपये देने होंगे.  18 महीने के बाद 500 रुपये रिफंड मिलेंगे, जबकि अगले 36 महीने के बाद 1,000 रुपये में मिलेंगे. कुल मिला कर 1,500 रुपये कैशबैक के तौर पर मिले और इस फोन की इफेक्टिव कीमत 1,349 रुपये हुआ.

कंपनी के मुताबित इस फोन को लौटाने की जरूरत नहीं होगी न ही एयरटेल और न ही सेलकोन को. इसे आप कंपनी के पार्टनरस स्टोर से खरीद सकते हैं. सेल के बाद की सर्विस सेल्कॉन मोबाइल की तरफ से मिलेगा.

Advertisement
Advertisement