scorecardresearch
 

एयरटेल ने शुरू किया Mega Saver Packs, प्लान्स 748 रुपये से शुरू

इस प्लान की खासियत यह है कि एक साल के दौरान आप कई बार रिचार्ज करा के डेटा हासिल कर सकते हैं. इसके लिए कोई लिमिट नहीं है.

Advertisement
X
एयरटेल के कस्टमर्स के लिए खुशखबरी
एयरटेल के कस्टमर्स के लिए खुशखबरी

Advertisement

रिलायंस जीयो का 3 महीने का प्रीव्यू ऑफर लगभग सभी 4G स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है. ऐसे में रिलायंस डिजिटल पर लंबी लाइन लगना आम बात हो गई है. इन सब को देखते हुए कई टेलीकॉम कंपनियों ने भी ऑफर्स देने शुरू किए हैं.

भारती एयरेटेल ने दो नए डेटा प्लान्स का ऐलान किया है. इसे Mega Saver Pack कहा जा रहा है जो देश भर के सभी प्रीपेड कस्टमर्स के लिए मान्य होगा. कंपनी ने 1,498 और 748 रुपये का दो 4G/3G प्लान शुरू किया है.

इसमें 28 दिन की वैलिडिटी होगी और डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 1GB 4G/3G डेटा के लिए 51 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. खास बात यह है कि ऐसा एक साल तक के लिए होगा. यानी 1GB डेटा के लिए हर महीने आपके 51 रुपये लिए जाएगें. इसके अलावा 99 रुपये के टॉप अप पर 2GB डेटा मिलेगा. हर रिचार्ज पर 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.

Advertisement

इस प्लान की खासियत यह है कि एक साल के दौरान आप कई बार रिचार्ज करा के डेटा हासिल कर सकते हैं. इसके लिए कोई लिमिट नहीं है. फिलहाल इसे दिल्ली-एनसीआर के लिए शुरू किया गया है और जल्द ही यह देश भर में उपलब्ध होगा.

गौरतलब है कि फिलहाल अगर आप एक महीने के लिए 1GB 3G/4G डेटा लेते हैं तो इसके लिए आपसे 259 रुपये लिए जाते हैं. ऐसे में इस प्लान के लिए एक बार आपको ज्यादा पैसा लगाना होगा, लेकिन एक साल तक के लिए आपको फायदा होगा. अगर हर महीने के हिसाब से आप 259 रुपये करके जोड़ लें तो नया प्लान आपके लिए लगभग हजार रुपये की सेविंग करेगगा

Advertisement
Advertisement