Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस को आने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. इसकी कमर्शियल लॉन्चिंग इस साल जुलाई के महीने में की जा सकती है. ऐसे में इसकी लॉन्चिंग से पहले दूसरे बड़े प्रतिद्वंदी यानी एयरटेल द्वारा मार्केट में पकड़ बनाए रखने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं. कंपनी समय-समय में अपने लॉन्ग टर्म ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमत घटाती रहती है. अब कंपनी अपने मंथली प्लान्स पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
#AirtelThanks ऑफर को अपने टेलीकॉम प्लान्स में पेश करने के बाद अब कंपनी इस फायदा ब्रॉडबैंड प्लान्स में भी दे रही है. एयरटेल वी-फाइबर सब्सक्राइबर्स को अब एयरटेल थैंक्स के तहत पहले से ज्यादा फायदे मिलेंगे. टेलीकॉम प्लान्स के साथ दिए गए प्लान्स की ही तरह ब्रॉडबैंड ग्राहकों को भी इस ऑफर के तहत एडिशनल सब्सक्रिप्शन बेस्ड फायदे दिए जाएंगे. ये ऑफर 1,099 रुपये और इससे ऊपर के सभी प्लान्स के लिए है.
एयरटेलथैंक्स ऑफर के तहत ग्राहकों को पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix, Amazon Prime, Zee5 और एयरटेल TV प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. नेटफ्लिक्स के लिए ग्राहकों को तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, तो वहीं ऐमेजॉन प्राइम के ईयरली प्लान का फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा. ऐमेजॉन प्राइम की ऐसे कीमत 999 रुपये है. इसके अलावा ग्राहकों को Zee5 और Airtel TV प्रीमियम का फुल ऐक्सेस फ्री में मिलेगा. ये सारे सब्सक्रिप्शन तीनों एलिजिबल प्लान्स के लिए कॉमन होंगे.
सबसे पहले एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान्स में से 1,099 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यहां हर महीने 100Mbps की स्पीड के साथ 300GB डेटा मिलता है. साथ ही यहां बचे हुए डेटा के लिए डेटा रोल ओवर की फैसिलिटी भी मिलती है. ये डेटा 6 महीनों के लिए वैलिड होगा. साथ ही इसमें अनलमिटेड लोकल और STD कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा.
अगर आप इससे भी ज्यादा स्पीड चाहते हैं तो एक महीने के लिए 1,599 रुपये वाले प्लान को अपना सकते हैं. इसमें 300Mbps की स्पीड के साथ 600GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही यहां भी अनलमिटेड लोकल और STD कॉलिंग के साथ डेटा रोलओवर की फैसिलिटी मिलेगी. इसके अलावा कंपनी के पास एक महीने के लिए 1,999 रुपये वाला प्लान भी है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है. हालांकि इसमें रोलओवर की फैसिलिटी नहीं मिलती है. इसमें इंटरनेट की स्पीड 100Mbps की मिलती है और अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल का फायदा भी मिलता है.