भारती एयरटेल ने तीन नए टैरीफ प्लान की घोषणा की है. इसमें 199 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 1GB 4G/3G/2G डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर वॉयस कॉल दिया जाएगा. ये ऑफर खास तौर पर प्री-पेड ग्राहकों के लिए है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. हालांकि ग्राहकों को इसमें प्रतिदिन 300 मिनट और हफ्ते 1200 मिनट कॉलिंग की बाध्यता रहेगी.
इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों के लिए 178 रुपये वाला प्लान भी पेश किया है. इसमें नए ग्राहकों को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग के साथ 1GB 4G/3G/2G डेटा दिया जाएगा. हालांकि ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा केवल पहले और दूसरे रिचार्ज के दौरान ही मिल पाएगा.
साथ ही एयरटेल ने 179 रुपये वाला प्लान भी पेश किया है. 179 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 1GB 4G/3G डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. लेकिन ग्राहकों को इस प्लान में कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी.
एयरटेल के इस प्लान का मुकाबला रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले प्लान से रहेगा. 149 रुपये वाले प्लान में जियो नए बदलाव के बाद से अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB 4G डेटा और स्लो स्पीड में अनलिमिटेड डेटा दे रही है. इसमें रोमिंग भी शामिल है और 300 SMS भी. इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की ही है.
इसके अलावा आपको बता दें, अपने 4G VoLTE नेटवर्क पर ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल का वादा करने के बाद रिलायंस जियो कुछ ग्राहकों के लिए कॉल 300 मिनट प्रतिदिन तक की लिमिट तय कर रहा है. रिपोर्ट्स से ये पता चला है कि कुछ ग्राहकों को कंपनी केवल हर दिन 300 मिनट ही वॉयस कॉल दे रही है. मालूम हुआ है कि कंपनी ने ये कदम 'अनलिमिटेड कॉल' फीचर के दुरुपयोग होने की वजह से उठाया है.