scorecardresearch
 

Airtel ने की बाहुबली-2 के साथ साझेदारी, पेश किया 4G डेटा के साथ स्पेशल बाहुबली सिम

एयरटेल ने की बाहुबली 2 के साथ साझेदारी, लॉन्च किया स्पेशल बाहुबली सिम. इस 4G सिम में ग्राहकों को मिलेगा 4G डेटा का फायदा.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट- एनडीटीवी
फोटो क्रेडिट- एनडीटीवी

Advertisement

Airtel ने जल्द रिलीज होने वाली बहुप्रतिक्षित फिल्म 'बाहुबली 2- द कनक्लूशन' के पार्टनरशिप किया है. इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए एयरटेल ने कुछ प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं. जिसके तहत शुक्रवार को बाहुबली 2 के स्टार कास्ट ने स्पेशल 4G डेटा बेनिफिट्स के साथ 4G सिम को पेश किया.

स्पेशल बाहुबली सिम 4G डेटा बेनिफिट्स के साथ आएंगे जिससे ग्राहक एयरटेल नेटवर्क पर बाहुबली 2 का मजा ले सकेंगे. कंपनी ने स्पेशल बाहुबली 2 4G रिचार्ज पैक भी ऑफर में दिए हैं, लेकिन इस पैक के बारे में फिलहाल पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.

इस पार्टनरशिप होने की वजह से एयरटेल के ग्राहकों को बाहुबली 2 के एक्सक्लूसिव कंटेंट जैसे मेकिंग ऑफ फिल्म और बिहाइंड द सीन वीडियो भी एयरटेल मूविज पर देखने को मिलेंगी. एयरटेल के म्यूजिक ऐप Wynk म्यूजिक ऐप पर भी ग्राहकों को आने वाले फिल्म के स्टार कास्ट की स्पेशल म्यूजिक प्लेलिस्ट भी मिलेगी.

Advertisement

इसके अलावा एयरटेल विभिन्न प्लेटफॉर्म पर बाहुबली 2 की प्रमोशन में मदद कर रही है. बता दें बाहुबली 2 दुनियाभर में 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement