scorecardresearch
 

एयरटेल 198, वोडाफोन 199- जानिए दोनों में कौन है बेहतर. 28GB डेटा और कॉल

एयरटेल और वोडाफोन के प्लान में क्या फर्क है ये आप जरूर जानना चाहेंगे.  दोनों के ही प्लान लगते तो एक जैसे ही हैं, लेकिन इनमें बड़ा फर्क है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल ने एक नए प्लान की शुरुआत की है. दरअसल यह डेटा सेंट्रिक प्लान है और इसक लिए कस्टमर्स को 198 रुपये देने होंगे. 198 रुपये में हर दिन 1GB डेटा मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी. यानी 198 रुपये में 28GB डेटा मिलेगा. इससे पहले वोडाफोन ने इसी तरह का प्लान लॉन्च किया था वो 199 रुपये का था.

एयरटेल और वोडाफोन के प्लान में क्या फर्क है ये आप जरूर जानना चाहेंगे. आपको बता दें कि एयरटेल के 198 रुपये वाले प्लान में सिर्फ डेटा मिलेगा, लेकिन इसमें कॉलिंग नहीं है. यानी कॉलिंग के आपको पैसे अलग से देने होंगे. बात करें वोडाफोन के 199 रुपये वाले प्लान की तो इसमें कस्टमर्स को डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग भी मिलती है.

Advertisement

गौरतलब है कि अभी तक एयरटेल ने इस ऑफर के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले इस ऑफर की जानकारी उन्हें मिली है और इस ब्लॉग का कहना है कि यह सिर्फ कुछ दिनों के लिए चुनिंदा कस्टमर्स के लिए ही है. यह प्लान सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए है और फिलहाल उन कस्टमर्स को मिल रहा है जिनके नंबर तेलंगाना और आंघ्र प्रदेश सर्कल के हैं.

वोडाफोन ने हाल ही में 199 रुपये का प्लान लॉन्च किया है जो सिर्फ प्रीपेड कस्टमर्स के लिए ही है. इसके तहत यूजर्स को 28 दिनों तक 1GB डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें लोकल एसटीडी कॉलिंग भी अनलिमिटेड है. हालांकि इसके साथ शर्तें भी हैं यानी लोकल और एसटीडी कॉल हर दिन अधिकतम आप 250 मिनट ही कर सकेंगे. हफ्ते में 1,000 मिनट से ज्यादा कॉलिंग फ्री नहीं होगी. अगर लिमिट खत्म हो गई तो 30 पैसे प्रति सेकंड की दर से पैसे लगेंगे.

हाल ही में एयरटेल ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी प्लान लॉन्च किया है जिसके तहत मोबाइल का इंश्योरेंस भी किया जाएगा. प्लान की शुरुआत 499 रुपये से है. इस प्लान में डेटा और कॉलिंग सहित डिजिटल कॉन्टेंट और डिवाइस प्रोटेक्शन भी हैं, इसलिए ये खास है और दूसरे प्लान से अलग है.

Advertisement

499 रुपये में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और नेशनल रोमिंग मिलेगा. इसके अलावा लोकल एसटडी कॉलिंग भी पूरी तरह से फ्री है. डेटा की बात करें तो इस प्लान में कंपनी आपको 20GB 4G/3G डेटा दे रही है. आम तौर पर इस तरह के प्लान में फिलहाल दूसरी कंपनियों 10 से 15GB डेटा देती हैं.

डेटा और कॉलिंग के अलावा इस प्लान की दूसरी खासियत इसके साथ दिया जाने वाला डिवाइस प्रोटेक्शन सर्विस है. 499 रुपये में ही आपको एयरटेल सिक्योर डिवाइस प्रोटेक्शन देने का भी दावा एयरटेल ने किया है. कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन में फिजिकल डैमेज या मैलवेयर अटैक पर आपको कंपनी फ्री सर्विस देगी. इसके साथ कुछ शर्तें भी हैं जो आप कंपनी की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement