भारती एयरटेल अपने ग्राहकों को आकर्षक टैरिफ प्लान्स मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. एयरटेल ने एक बार फिर अपने प्लान्स में बदलाव किया है और इस बार 169 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया गया है. बदलाव के बाद अब इस प्लान में प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जा रहा है.
जब एयरटेल ने 169 रुपये वाले प्लान को पेश किया था, तब इसमें प्रतिदिन 500MB डेटा दिया जाता था. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. कंपनी ने इस प्लान को एक्सक्लूसिव तौर पर एयरटेल मेरा पहला स्मार्टफोन पहल के तहत 4G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया था.
हाल ही में जियो ने जियोफोन यूजर्स के लिए 153 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया था. इसी क्रम में एयरटेल ने भी अपने पार्टनर 4G स्मार्टफोन्स के लिए प्लान में बदलाव किया है. इस प्लान में प्रतिदिन 1GB डेटा के साथ 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल भी दिया जा रहा है. हालांकि ग्राहकों को इस प्लान में SMS का लाभ नहीं मिलेगा.
इससे पहले टेलीकॉम सेक्टर में रिलासंय जियो से मुकाबले के बीच एयरटेल ने 199, 448 और 509 रुपये वाले प्रीपेड पैक में बदलाव किया था. इन तीनों प्लान्स में अब प्रतिदिन 1.4GB डेटा दिया जा रहा है. जोकि पुराने 1GB डेटा की तुलना में 40 प्रतिशत तक ज्यादा है.
डेटा में बढ़ोतरी के अलावा बाकी तमाम फायदे पहले की ही तरह बरकरार रहेंगे. इसमें अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100SMS भी दिया जाता है. 199 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की, 448 रुपये वाले प्लान की 82 दिनों की और 509 रुपये वाले पैक की 90 दिनों की है.