scorecardresearch
 

Airtel का नया प्रीपेड प्लान पेश, मिलेगा 35GB डेटा

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 195 रुपये का अपना नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. जानें क्या है पूरा ऑफर.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

Airtel ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. इसकी कीमत 195 रुपये रखी गई है. इस नए प्लान में ग्राहकों प्रतिदिन 1.25GB 2G/ 3G/ 4G डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग शामिल) मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. यानी इस प्लान में कुल 35GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा.

हालांकि इस प्लान में SMS के फायदे शामिल नहीं होंगे और इस प्लान को कुछ ही सर्किल्स में उपलब्ध कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत केरल में इस प्लान को उपलब्ध कराया गया है. फिलहाल अभी ये साफ नहीं है कि क्या कंपनी इसे देशभर में लॉन्च करेगी की नहीं.

साथ ही आपको बता दें टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती इस प्रतिस्पर्धा के बीच एयरटेल ने अपने 168 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को पिछले हफ्ते रिफ्रेश किया है. इस बदले हुए प्लान का फायदा दिल्ली और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना टेलीकॉम सर्किल्स के चुनिंदा ग्राहकों को दिया जा रहा है.

Advertisement

बदले हुए 168 रुपये वाले प्लान में अब प्रतिदिन 1GB 2G/ 3G/ 4G डेटा, प्रतिदिन 100SMS और लोकल, एसटीडी और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है.

इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. यानी इस प्लान में कुल 28GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा. टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान में एयरटेल की ओर से हेलो ट्यून्स कॉलर ट्यून सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. पहले इस प्लान में इन्हीं फायदों के साथ 20 दिन की वैलिडिटी रखी गई थी.

Advertisement
Advertisement