scorecardresearch
 

Airtel ने बदला ये प्लान, अब मिलेगा ज्यादा डेटा

एयरटेल ने अपने 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुछ बदलाव किया है. यहां जानें क्या है पूरा ऑफर.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

भारती एयरटेल ने अपने 199 रुपये वाले ओपन मार्केट में लंबे समय के बाद कुछ बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद कंपनी अब अपने 199 रुपये वाले प्लान में पहले से ज्यादा डेटा देगी. कंपनी अब अपने इस प्लान में कुल 2.8GB डेटा ग्राहकों को ज्यादा देगी.

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल पहले अपने 199 रुपये वाले प्लान में रोज 1.4GB डेटा देती थी, अब कंपनी रोज 1.5GB डेटा देगी. हालांकि ज्यादा डेटा देने के बावजूद कंपनी अभी भी जियो के 198 रुपये वाले प्लान से पीछे है. क्योंकि जियो की ओर से 198 रुपये वाले प्लान में रोज 2GB डेटा दिया जाता है.

यानी एयरटेल के प्लान में अब कुल 42GB 4G मिलेगा वहीं जियो की ओर से कुल 56GB डेटा दिया जा रहा है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वोडाफोन आइडिया की ओर से भी 199 रुपये वाले प्लान में कुछ बदलाव कर दिया जाए.

Advertisement

एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो ये एक ओपन मार्केट प्लान है जो सभी एयरटेल प्रीपेड यूजर्स के लिए मौजूद है. याद के तौर पर बता दें 199 रुपये वाले प्लान को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया है, जब जियो प्रतिदिन 1.5GB और 2GB डेटा वाला प्लान लेकर आई थी.

एयरटेल के इस प्लान में अब प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉल्स के साथ 28 दिनों के लिए 100 SMS मिलेगा.

Advertisement
Advertisement