scorecardresearch
 

Jio इफेक्ट: 70 दिन 70GB डेटा, Airtel लेकर आया धांसू प्लान

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल जियो से मुकाबले में हर मुमकिन कोशिश करती नजर आती है. इस बार एयरटेल ने जियो के 399 रुपये वाले प्लान को चुनौती देने के लिए अपना एक नया टैरिफ प्लान पेश किया है. ये प्लान है 448 रुपये वाला.

Advertisement
X
Airtel ने पेश किया ये ऑफर
Airtel ने पेश किया ये ऑफर

Advertisement

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल जियो से मुकाबले में हर मुमकिन कोशिश करती नजर आती है. इस बार एयरटेल ने जियो के 399 रुपये वाले प्लान को चुनौती देने के लिए अपना एक नया टैरिफ प्लान पेश किया है. ये प्लान है 448 रुपये वाला.

एयरटेल का मुकाबला लगातार जियो के साथ जारी रहता है, चाहे बात सस्ते मोबाइल फोन की हो या टैरिफ प्लान की. हालांकि जियो के मुकाबले में एयरटेल सबसे ज्यादा टैरिफ प्लान्स पेश करता रहता है. बहरहाल, एयरटेल के नए 448 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को लोकल और नेशनल दोनों में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल दिया जा रहा है. साथ ही प्रतिदिन 1GB डेटा और 100SMS भी. इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की रखी गई है.

खास बात ये है कि ये प्लान हर हैडसेट यूजर्स के लिए है. जैसा कि पिछले कुछ प्लान्स केवल 4G स्मार्टफोन धारकों के लिए ही पेश किए गए थे. लेकिन इस प्लान के साथ ये बाध्यता नहीं है. इस प्लान में दिए गए वॉयस कॉल में प्रतिदिन 300 मिनट और प्रति हफ्ते 1200 मिनट की लिमिट रखी गई है. कंपनी ने अनलिमिटेड कॉल के साथ शर्त के तौर पर नॉन कर्शियल यूज ओन्ली लिखा है.

Advertisement

हालांकि ग्राहक ध्यान रखें ये प्लान केवल चुनिंदा ग्राहकों को ही फिलहाल उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में अपने नंबर पर इस प्लान को पहले चेक कर लें. इसी तरह अगर जियो के 399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें बिना लिमिट के अनलिमिटेड कॉल, 1GB डेटा, SMS. साथ ही जियो ऐप्स के लिए प्रिमियम सबस्क्रीप्शन भी. इस प्लान की वैलिडिटी भी 70 दिनों की ही रखी गई है.

Advertisement
Advertisement