scorecardresearch
 

Airtel: कंपनी के इस प्रीपेड प्लान में अब मिलेगा रोज 1.5GB डेटा

Airtel Prepaid Plan एयरटेल ने अपने 448 रुपये प्रीपेड प्लान में कुछ बदलाव किया है. अब इसमें ग्राहकों को पहले से ज्यादा डेटा मिलेगा.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

एयरटेल ने भारत में अपने 448 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में कुछ बदलाव किए हैं. बदलाव किए जाने के बाद अब कंपनी अपने इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS और प्रतिदिन 1.5GB डेटा ग्राहकों को देगी. इस प्लान की वैलिडिटी 82 दिनों की है.

हाल ही में कंपनी ने 169 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया था. इसमें कंपनी की ओर से 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा दिया जा रहा है. 169 रुपये वाला प्लान मुख्य रूप से एक ओपन मार्केट प्लान है, जिसका मुकाबला वोडाफोन के 169 रुपये वाले प्लान से है.

एयरटेल के पास 399 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100SMS और प्रतिदिन 1GB डेटा देती है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. पहले ओपन मार्केट में इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की थी, जिसे अब बढ़ाकर 84 दिन कर दिया गया है. हालांकि अब इसमें 1GB डेटा रोज दिया जा रहा है, जबकि पहले रोज 1.4GB डेटा दिया जाता था.

Advertisement

एयरटेल के बदले गए 448 रुपये वाले प्लान की बात विस्तार से करें तो रोजाना 1.5GB डेटा के हिसाब से अब इसमें कुल 123GB डेटा मिलेगा. पहले कंपनी के इसी प्लान में 82 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 1.4GB डेटा दिया जाता था. यानी अब इसमें 123GB डेटा और अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ प्रतिदिन 100SMS दिया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी 82 दिनों की होगी.

आपको बता दें भारती एयरटेल ने हाल ही में अपने 199 रुपये वाले ओपन मार्केट में लंबे समय के बाद कुछ बदलाव किया था. इस बदलाव के बाद कंपनी अब अपने 199 रुपये वाले प्लान में पहले से ज्यादा डेटा दे रही है. कंपनी अब अपने इस प्लान में कुल 2.8GB डेटा ग्राहकों को ज्यादा दे रही है.

एयरटेल पहले अपने 199 रुपये वाले प्लान में रोज 1.4GB डेटा देती थी, अब कंपनी रोज 1.5GB डेटा दे रही है. हालांकि ज्यादा डेटा देने के बावजूद कंपनी अभी भी जियो के 198 रुपये वाले प्लान से पीछे है. क्योंकि जियो की ओर से 198 रुपये वाले प्लान में रोज 2GB डेटा दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement