scorecardresearch
 

Airtel लाया 40GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान

किफायती प्रीपेड प्लान्स के दौर में अपने पोस्टपेड ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Airtel ने एक नया पोस्टपेड प्लान पेश किया है. इस नए पोस्टपेड प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और इनकमिंग/आउटगोइंग रोमिंग कॉल्स, 40GB 3G/ 4G डेटा और 1 साल के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. ये सारे फायदे ग्राहकों को एक पूरे बिलिंग साइकल के लिए दिया जाएगा. जोकि आमतौर पर 30 दिनों का होता है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

किफायती प्रीपेड प्लान्स के दौर में अपने पोस्टपेड ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Airtel ने एक नया पोस्टपेड प्लान पेश किया है. इस नए पोस्टपेड प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और इनकमिंग/आउटगोइंग रोमिंग कॉल्स, 40GB 3G/ 4G डेटा और 1 साल के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. ये सारे फायदे ग्राहकों को एक पूरे बिलिंग साइकल के लिए दिया जाएगा. जोकि आमतौर पर 30 दिनों का होता है.

इस प्लान की कीमत 499 रुपये रखी गई है. इस प्लान का मुकाबला जियो के 509 रुपये वाले प्लान से रहेगा, जिसमें प्रतिदिन 2GB की लिमिट के साथ 60GB डेटा दिया जाता है. कंपनी आमतौर पर प्रीपेड प्लान को लेकर ज्यादा सजग दिखती है. ये दुर्लभ उदाहरणों में से एक है जब एयरटेल ने अनलिमिटेड फायदे वाला पोस्टपेड प्लान उतारा है.

Advertisement

ऊपर बताए गए फायदों के अलावा एयरटेल के इस प्लान में Wynk TV का सब्सक्रिप्शन, Live TV और मूवीज लाइब्रेरी का एक्सेस और हैंडसेट डैमेज प्रोटेक्शन भी मिलेगा.

इससे पहले जियो से मुकाबले के बीच वोडाफोन ने भी एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया था, जिसमें एक दिन की वैलिडिटी के साथ एक घंटे के लिए अनलिमिटेड 3G/4G डेटा का एक्सेस दिया जा रहा है. इस प्लान की कीमत 21 रुपये रखी गई और इसका मुकाबला जियो के 19 रुपये वाले प्लान से रहेगा.

जियो के 19 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें केवल 150MB 4G डेटा ही दिया जाता है. हालांकि इसकी वैलिडिटी एक दिन की है. साथ ही इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 20 SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. ऐसे में समझा जा सकता है कि वोडाफोन का ये प्लान उन ग्राहकों के लिए उतारा गया है, जिन्हें कम समय के लिए ज्यादा डेटा की जरुरत है.

Advertisement
Advertisement