जियो की बादशाहत में सेंध लगाने की पूरी कोशिश करते हुए एयरटेल ने भारत के कई हिस्सों में एक नया प्रीपेड पैक लॉन्च किया है. इस पैक की कीमत 597 रुपये रखी गई है. इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि इसकी वैलिडिटी 168 दिनों की है और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा का भी लाभ ग्राहकों को मिलेगा.
एयरटेल के इस नए प्लान की बात करें तो कंपनी 597 रुपये में ग्राहकों को बिना किसी लिमिट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. साथ ही 168 दिनों की वैलिडिटी के साथ ग्राहकों को प्रतिदिन 100 SMS भी मिलेगा. इन सबके ग्राहकों के हिस्से में इस प्लान के साथ 10GB डेटा भी आएगा. ये डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए होगा. एयरटेल के इस प्लान का मुकाबला जियो के लंबी अवधि वाले प्लान से रहेगा.
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान को कुछ क्षेत्रों में केवल चुनिंदा यूजर्स को ही उपलब्ध कराया गया है. यानी सभी तक इस प्लान को पहुंचने में थोड़ा वक्त लग सकता है. साथ ही इस प्लान में डेटा की मात्रा थोड़ी कम है. बाजार में उपलब्ध इस तरह के प्लान में डेटा ज्यादा उपलब्ध कराई जाती है. ऐसे में माना जा सकता है कि कंपनी इस प्लान के साथ ऐसे लोगों को टारगेट कर रही है जिन्हें लंबी अवधि में कॉलिंग की ज्यादा जरूरत होती है.
साथ ही आपको बता दें, एयरटेल ने हाल ही में अपने 99 रुपये वाले प्रीपेड पैक को अपग्रेड किया था. अब इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 2GB दिया जा रहा है. पहले इस प्लान में केवल 1GB डेटा ही दिया जाता था. एयरटेल के इस प्लान की ही तरह जियो के पास भी 98 रुपये का प्लान है, जिसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS के साथ 2GB 4G डेटा दिया जाता है.