scorecardresearch
 

Airtel ने बदला 97 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जानें अब क्या मिलेगा?

एयरटेल का प्लान डेटा और वैलिडिटी दोनों में ही जियो से पीछे है. बहरहाल , 97 रुपये वाला प्रीपेड प्लान एक ओपन मार्केट प्लान है और इसका फायदा एयरटेल के सभी सर्किल के ग्राहक उठा सकते हैं.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

  • जियो के पास है 98 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
  • एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है

टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने अपने 97 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. बता दें, 97 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान को 129 रुपये और 148 रुपये वाले प्लान के साथ लॉन्च किया गया था. हालांकि यह बदलाव पॉजिटिव नहीं है, क्योंकि कंपनी ने इस प्लान के फायदे घटा दिए हैं.

जियो के पास 98 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान 2GB डेटा मिलता है. नए बदलाव से पहले एयरटेल के प्लान में भी इतना ही डेटा दिया जाता था. हालांकि अब बदलाव के बाद एयरटेल की ओर से केवल 500MB डेटा 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ दिया जा रहा है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि एयरटेल ने ये कदम क्यों उठाया है.

Advertisement

एयरटेल के बदले हुए 97 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो अब इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 500MB 4G/3G/2G डेटा और 300SMS मिलेगा. ये सारे फायदे 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ दिए जाएंगे. बदलाव से पहले इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2GB डेटा और 300SMS 14 दिनों की ही वैलिडिटी के साथ दिए जाते थे.

एयरटेल के बदले हुए 97 रुपये वाले प्लान की तुलना जियो के 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से करें तो कंपनी की ओर से अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2GB 4G डेटा और 300 SMS 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ दिया जाता है. ऐसे में एयरटेल का प्लान डेटा और वैलिडिटी दोनों में ही जियो से पीछे है. बहरहाल, 97 रुपये वाला प्रीपेड प्लान एक ओपन मार्केट प्लान है और इसका फायदा एयरटेल के सभी सर्किल के ग्राहक उठा सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement