अपडेट : खबर पब्लिश होने के बाद एयरटेल ने कहा है कि 150 रुपये में 28GB डेटा वाली खबर गलत है और ऐसा की भी पैक यूजर्स को नहीं दिया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक ऐसी रिपोर्ट गलत हैं.
हालांकि इस रिपोर्ट से पहले इंडिया टुडे टेक ने एयरटेल से बात की थी तब उन्होंने ऐसा नहीं कहा था. इस रिपोर्ट को पहली बार टेलीकॉम टॉक ने किया था. बहरहाल अब 13 मार्च को ही साफ होगा कि कंपनी सरप्राइज ऑफर के तौर पर कस्टमर्स को कितना डेटा देगी.
हमने रिपोर्ट्स के आधार पर पहले यह खबर की थी..
रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों में डेटा वॉर शुरू हो गया है. एयरटेल देश की नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी है और सबसे ज्यादा नुकसान इसी का हुआ है. ऐसे में कंपनी डेटा ऑफर से यूजर्स को बचाने का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. हाल ही में एयरटेल के सीईओ ने कहा है कि पोस्टपेड यूजर्स को सरप्राइज ऑफर के तहत एक्स्ट्रा फ्री डेटा दिया जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 150 रुपये वाला प्लान लॉन्च करने की तैयारी में है जिसमें हर महीने 28GB डेटा दिया जाएगा. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक दरअसल यह बूस्टर पैक होगा जिसे होली के मौके पर शुरू किया जा सकता है. क्योंकि कंपनी ने कहा है कि 13 मार्च से पोस्टपेड यूजर्स को माइ एयरटेल ऐप के जरिए सरप्राइज ऑफर्स दिए जाएंगे.
हाल ही में एयरटेल ने अपने चुनिंदा यूजर्स के लिए 345 रुपये का प्लान पेश किया है जिसमें 28GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दिया जा रहा है. हालांकि इसमें दिन के लिए 500MB जबकि रात के लिए 500MB डेटा दिया जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बूस्टर पैक भी शर्तों के साथ आएगा. इसके मुताबिक 14GB डेटा दिन में यूज किया जा सकता है जबकि 14GB डेटा रात के 3AM से 5AM तक किया जा सकता है.
इस ऑफर की खास बात यह होगी कि ये सभी पोस्टपेड यूजर्स के लिए दिया जा सकता है. चूंकि प्रीपेड यूजर्स के लिया 345 रुपये वाला ऑफर सभी को नहीं मिल पाया है. अभी भी कई यूजर्स इस ऑफर को नहीं ऐक्टिवेट करा पाए हैं.
गौरतलब है कि बूस्टर पैक किसी भी पोस्टपेड प्लान पर एक्सट्रा लगेगा. यानी अगर आपने 499 रुपये का प्लान ले रखा है तो इसमें 3GB डेटा मिलता है और अगर यह ऑफर आया तो 150 रुपये देकर कुल 31gb डेटा आपको मिल सकता है. इसके लिए आपको कुल 649 रुपये खर्च करने होंगे. टैक्स अलग से हैं.
हालांकि इन प्लान के बावजूद भी रिलायंस जियो के प्राइम प्लान डेटा के मामले में इससे बेहतर हैं. क्योंकि इसमें 303 रुपये में 28GB डेटा है और शुरूआत में 5GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा.