scorecardresearch
 

एयरटेल iPhone 6S और iPhone 6S Plus लेने के साथ देगी 12 महीनों तक 60GB 4G डेटा

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल देश भर में अपने 235 रिटेल स्टोर्स पर शुक्रवार से iPhone 6S और iPhone 6S Plus की बिक्री शुरू करेगी.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल देश भर में अपने 235 रिटेल स्टोर्स पर शुक्रवार से iPhone 6S और iPhone 6S Plus की बिक्री शुरू करेगी.

कंपनी के एक बयान के मुताबिक, 'भारती एयरटेल देश में 4G नेटवर्क शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित है और अपने ग्राहकों को 'आईफोन इनफिनिटी' प्लान के तहत 12 महीनों के लिए 60GB 4G डेटा मुफ्त देगी. एयरटेल का दावा है कि इस प्लान से ग्राहकों के मासिक बिल में एक साल में कुल 15 हजार रुपये की बचत होगी'

यह भी पढ़ें: एयरटेल 4G चैलेंज वाले ऐड को नोटिस


नए आईफोन की लॉन्चिंग के मौके पर 57 रिटेल स्टोर्स पूरी रात खुले रहेंगे, ताकि ग्राहकों को नए आईफोन लेने में परेशानी ना हो. गौरतलब है कि Apple ने हाल ही में 3D टच फीचर वाला iPhone 6S और 6S Plus लॉन्च किया है. एप्पल का दावा है कि नए आईफोन ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement