scorecardresearch
 

महंगा हुआ मोबाइल पर बातें करना, इंटरनेट चलाना

देश में मोबाइल सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों ने आपकी जेब ढीली करनी शुरू कर दी है. दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने कॉल दरें महंगी कर दी हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश में मोबाइल सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों ने एक बार फिर आपकी जेब ढीली करनी शुरू कर दी है. दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने कॉल दरें महंगी कर दी हैं. एयरटेल ने कुछ चुनिंदा प्लान के तहत मोबाइल सेवाओं की इंटरनेट और कॉल दरों में इजाफा किया है. इससे दूरसंचार क्षेत्र में दरों में बढ़ोतरी का अगला दौर शुरू होने की उम्मीद है.

Advertisement

एयरटेल ने 125 रुपये के मोबाइल इंटरनेट पैक की वैधता 28 से घटाकर 21 दिन कर दी है. एयरटेल की वेबसाइट पर भी यही दरें दिखाई गई हैं, लेकिन उसमें यह नहीं बताया गया है कि नई दरें कब से लागू होंगी. गौरतलब है कि एयरटेल ने बीते जनवरी में ही कॉल दरों में इजाफा किया था.

एयरटेल ने कॉल दरें घटाने वाले रिचार्ज पर लाभ भी घटा दिया है. कॉल दरें घटाने वाले 46 रुपये के रिचार्ज वाउचर में बदलाव किया गया है. पहले इससे एसटीडी और स्थानीय कॉल की दरें घटकर 45 पैसे प्रति मिनट होती थीं. अब यह 50 पैसे प्रति मिनट होंगी. इसी तरह के वाउचरों में कई तरह के बदलाव किए गए हैं.

अन्य प्रमुख ऑपरेटरों में वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने वाउचर की वैधता 30 दिन से घटाकर 24 दिन कर दी है. एयरटेल ने कॉल दरें घटाने वाले रिचार्ज को 38 रुपये से 48 रुपये कर दिया है. पहले एसटीडी कॉल दरों को 40 पैसे प्रति मिनट करने के लिए 38 रुपये खर्च करने होते थे. अब इसके लिए ग्राहकों को 48 रुपये खर्च करने होंगे. अब 38 रुपये के रिचार्ज से एसटीडी कॉल दरें 45 पैसे प्रति मिनट होंगी.

Advertisement
Advertisement