रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद दूसरी कंपनियों ने अलग अलग सस्ते प्लान लॉन्च करने शुरू किए थे. लेकिन अब लगभग सभी कंपनियों का टैरिफ एक जैसा ही है. पहले से सस्ता, पहले से ज्यादा डेटा और पहले से ज्यादा वैलिडिटी. ऐसा इसलिए, क्योंकि अब जियोफोन का ऐलान हो चुका है और दूसरी कंपनियों को इससे ज्यादा डर सता रहा है.
एयरटेल और वोडाफोन दो बड़ी कंपनियां हैं. इन्होंने कई सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं . प्रीपेड और पोस्टपेड के प्लान में बदलाव भी किए गए हैं. हाल में वोडाफोन नें 300 रुपये से कम का प्लान लॉन्च किया है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 70जीबी डेटा मिल रहा है और अब इस क्रम में एयरटेल ने भी प्लान पेश किया है.
एयरटेल ने वोडाफोन की तरह ही नया प्लान पेश किया है जिसमें 84 दिन के लिए 84 जीबी डेटा मिलेगा और इसके तहत अनलिमिटेड कॉलिंग भी है. इस पैक की कीमत 400 रुपये से कम है. रिलायंस जियो का भी प्लान है जिसमें ऐसी सुविधाएं मिलती हैं.
एयरटेल 399 रुपये का प्लान
इस प्लान में हर दिन 1GB 4G डेटा दिया जाता है जिसकी वैलिडिटी 84 दिन है. इसके अलावा यूजर्स को अलनिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी मिलेगी. हालांकि यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड कस्टमर्स के लिए है और जिनके पास 4G हैंडसेट है उन्हें ही यह मिलेगा.
इसके अलावा दूसरा प्लान भी है जिसकी कीमत 244 रुपये है इसमें 70 दिनों के लिए हर दिन 1GB 4G डेटा मिलेगा. हालांकि इसमें कॉलिंग सिर्फ एयरटेल से एयरटेल ही फ्री है.
वोडाफोन 352 प्लान
वोडाफोन ने भी 352 रुपये का प्लान लॉन्च किया है जिसके तहत 84 दिन के लिए हर दिन 1GB 4G डेटा दिया जाता है. यह एयरटेल से सस्ता है और यह भी प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोमिंग भी फ्री है. हालांकि यह दिल्ली एनसीआर के स्टूडेंट्स के लिए ही है जो कैंपस सर्वाइवल किट के तहत आता है.
Jio का 399 रुपये वाला प्लान
जियो 399 रुपये में 84 दिन के लिए हर दिन 1GB 4GB डेटा दिया जाएगा. इसमें अनलिमिटेड वोल्टी लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी है. इसके अलावा इसका दूसरा प्लान 309 रुपये का है जिसकी वैलिडिटी 56 दिन की है और इसमें भी हर दिन 1GB डेटा दिया जाता है.