scorecardresearch
 

Airtel VoWi-Fi कॉलिंग लॉन्च, इन 24 स्मार्टफोन्स में मिलेगा सपोर्ट

Jio से मुकाबले के बीच Airtel ने नए VoWi-Fi सर्विस यानी Airtel Wi-Fi कॉलिंग की घोषणा अपने ग्राहकों के लिए कर दी है. ये सेवा फिलहाल दिल्ली-एनसीआर सर्किल तक ही सीमित है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

  • Airtel Wi-Fi कॉलिंग की हुई घोषणा
  • ग्राहक Wi-Fi नेटवर्क पर कर सकेंगे कॉलिंग

Jio से मुकाबले के बीच Airtel ने नए VoWi-Fi सर्विस यानी Airtel Wi-Fi कॉलिंग की घोषणा अपने ग्राहकों के लिए कर दी है. ये सेवा फिलहाल दिल्ली-एनसीआर सर्किल तक ही सीमित है. साथ ही ग्राहक फिलहाल केवल ऐपल, सैमसंग, शाओमी और वनप्लस के 24 स्मार्टफोन्स में ही इस सेवा का लाभ ले सकेंगे. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है एयरटेल वाई-फाई सर्विस के जरिए ग्राहक Wi-Fi नेटवर्क पर कॉल्स कर सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं.

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक एयरटेल VoWi-Fi सेवा केवल एयरटेल ब्रॉडबैंड के जरिए उपलब्ध होगी. बताया जा रहा है कि इस सर्विस के जरिए स्टैंडर्ड और VoLTE कॉलिंग टेक्नोलॉजी के मुकाबले कॉल कनेक्शन में बेहतरीन क्वालिटी मिलेगी. टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक Airtel Wi-Fi कॉलिंग या VoWi-Fi को जल्द ही दूसरे सर्किलों में भी उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल ये केवल एक सर्किल तक ही सीमित है.

Advertisement

माना जा रहा है कि ये सर्विस किसी भी दूसरी कॉलिंग सर्विस की तुलना में बेहतरी होगी और इसके इस्तेमाल के लिए किसी एडिशनल या सेपेरेट ऐप में लॉग-इन करने की जरूरत नहीं होगी. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि एयरटेल Wi-Fi कॉलिंग सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आपको दिल्ली में सपोर्टेड हैंडसेट एयरटेल 4G सिम कार्ड की जरूरत पड़ेगी.

Wi-Fi कॉलिंग सर्विस के लिए एयरटेल ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन के सिम कार्ड सेटिंग्स में जाना होगा और यहां VoLTE स्विच के बाद Wi-Fi कॉलिंग स्विच को इनेबल करना होगा. इसके बाद स्टेटस बार में VoWi-Fi सिंबल देखने के लिए डिवाइस को रिस्टार्ट करना होगा.

एयरटेल Wi-Fi कॉलिंग को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में iOS 13 पर चलने वाले iPhone शामिल हैं. ये फोन्स-  iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone SE, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, iPhone Xs, iPhone Xs Max, iPhone XR, iPhone 11 और iPhone 11 Pro हैं.

सैमसंग फोन्स की लिस्ट में Galaxy J6, Galaxy On6, Galaxy M30s और Galaxy A10s का नाम शामिल है. वहीं शाओमी और वनप्लस फोन्स की लिस्ट में Poco F1, Redmi K20, Redmi K20 Pro और OnePlus 7, OnePlus 7 Pro, OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro का नाम शामिल है. 

Advertisement
Advertisement