Alcatel ने आज सोमवार को अपने नए स्मार्टफोन Pixi 4 (6) को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 9,100 रुपये रखी है. इसे CES 2016 में सबसे पहले लॉन्च किया गया था. भारत में इसका थोड़ा अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया गया है. अभी लॉन्च किए गए स्मार्टफोन में 4G VoLTE सपोर्ट के साथ साथ एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है. इसमें Arkamys ऑप्टिमाइज्ड स्पीकर्स भी दिए गए हैं.
ये स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. इसमें 6-इंच HD (720x1280 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 1.5GB रैम के साथ 1.1GHz क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 210 SoC प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो Pixi 4 (6) के रियर में 8 मेगापिक्सल कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Alcatel Pixi 4 (6) में 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.1, GPS/ A-GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और Micro-USB मौजूद है.
इस स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 2580mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है. वहीं सेंसर्स की बात करें तो इसमें एक्सिलोमीटर, एंबीयंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है. इस स्मार्टफोन का वजन 186 ग्राम है और इसका मेजरमेंट 165x83.8x8.35mm है.