scorecardresearch
 

2017 से 'पैनिक बटन' के बिना नहीं बिकेगा कोई भी फोन

टेलीकॉम मंत्री ने महिला सुरक्षा को देखते हुए एक अहम कदम उठाया है और इसके तहत यह नियम लागू किया है कि 2017 से सभी मोबाइल फोन पैनिक बटन के फीचर के साथ ही बिकेंगे...

Advertisement
X
मोबाइल में जुड़ेगा एक नया फीचर
मोबाइल में जुड़ेगा एक नया फीचर

महिला सुरक्षा को देखते हुए 2017 से सभी मोबाइल फोंस में 'पैनिक बटन' होगा. अब दिन-रात बेहिचक सफर करने की आजादी के साथ ही सुरक्षा का एहसास भी होगा. इस नए फीचर के बिना अगले साल से किसी भी फोन की ब्रिकी नहीं होगी.

Advertisement

नए साल से ब्रिकी होगी शुरू
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मोबाइल फोन निर्माताओं ने ऐसे मोबाइल्स बनाने शुरू किए हैं जिनमें पैनिक बटन दिया गया होगा और ये 1 जनवरी 2017 से आपके हाथों में होगा. इसके अलावा 1 जनवरी 2018 से सभी मोबाइल्‍स में जीपीएस की सुविधा भी शुरू हो जाएगी.

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने किया सहयोग
इस फैसिलिटी के माध्यम से आपको एक बटन को महज लॉन्ग प्रेस करना होगा और ऐसा करते ही आपके परिवार या दोस्तों को एक अलर्ट अपने आप ही चला जाएगा. इसके अलावा आपकी लोकेशन भी उन्हें पता चल जाएगी.
इस कदम को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और आईटी और टेलीकम्यूनिकेशन के सहयोग और दिशानिर्देशों को देखते हुए उठाया गया है.

पैनिक बटन के बिना नहीं बिकेगा कोई भी फोन
इसके अलावा जो मोबाइल अभी निर्मित हो गए हैं, उनके लिए चर्चा जारी है और अभी प्लान निर्मित करना बाकी है. टेलीकॉम मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने एक बयान में कहा, 'टेक्नोलॉजी ही मानव जीवन को बेहतर बनाती है और 1 जनवरी, 2017 से महिलाओं की सिक्युरिटी को सुनिश्चित करने के लिए बड़ी पहल की जाएगी.
इसके तहत पैनिक बटन के बिना भारत में कोई भी सेलफोन नहीं बिक सकेगा. साथ ही 1 जनवरी 2018 से सभी मोबाइल सेट में जीपीएस इनबिल्ट भी होना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement