scorecardresearch
 

4 इंच के iPhone 5SE की डिजाइन हुई लीक.!

एप्पल के 4इंच के iPhone 5SE का कथित डायग्राम लीक हुआ है जिसमें इसके पावर बटन में बदलाव दिख रहा है. जानिए कब होगा यह लॉन्च.

Advertisement
X
iPhone
iPhone

Advertisement

पिछले कुछ महीनों से लगातार 4 इंच के आईफोन से जुड़ी खबरे आ रही हैं. अब एक ट्विटर यूजर ने iPhone 5SE की एक फोटो शेयर की है जिसमें इसके दो प्रोटोटाइप को दिखाया गया है. हालांकि एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि कंपनी डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगी और इसका डिजाइन iPhone 5S से मिलता जुलता ही होगा.

इस डायग्राम में इसका साइज और शेप कंपनी के पुराने 4 इंच के iPhone 5S जैसा ही लग रहा है. कंपनी ने 2014 में नया आईफोन लॉन्च किया जिसकी स्क्रीन पिछली स्क्रीन के मुकाबले बड़ी थी. कंपनी को इस बात का अंदाजा है कि एक तबका ऐसा भी है जो बड़े स्मार्टफोन को पसंद नहीं करता और यही वजह है कि कंपनी फिर से 4 इंच का आईफोन लाने की तैयारी में है.

Advertisement

एप्पल मार्च में अपने iPad Air 3 और कुछ एप्पल वॉच लॉन्च करने के लिए एक मीडिया इवेंट आयोजित करने की तैयारी में है. पिछले दिनों की रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो इस इवेंट में कंपनी अपने 4 इंच के iPhone 5SE और एप्पल वॉच लॉन्च कर सकती है.

दिलचस्प बात यह है कि इससे यह भी पता चल रहा है कि इसके पावर बटन लेआउट में भी बदलाव किया जा सकता है. बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इसमें क्या खास लेकर आती है.

Advertisement
Advertisement