scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S8 की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स लीक!

Galaxy S8 लॉन्च होने जा रहा है और लॉन्च होने से काफी पहले से ही इसके तस्वीरें लीक होती रहीं है पर अब नई तस्वीर सामने आई है. जिसे देखकर लगता है कि डिजाइन में ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
Galaxy S7
Galaxy S7

Advertisement

इस साल आने वाले सबसे बड़े स्मार्टफोन Galaxy S8 की कथित तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई है. इस साल iPhone 8 भी लॉन्च होने जा रहा है ऐसे में दोनों स्मार्टफोन्स के बीच इस साल कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Galaxy S8 की तस्वीर, स्मार्टफोन्स की तस्वीरें लीक करने के लिए जानें जाने वाले शख्स इवान ब्लॉस ने लीक की है. पर कई दफा वो भी गलत साबित होते हैं. ऐसे में कथित लीक तस्वीर सही है या नहीं इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. हालांकि अभी वाली तस्वीर पुराने लीक हुई तस्वीरों से जरुर मेल खाती है.

लोग जलन के चलते करते हैं दूसरों के फेसबुक पर तांकझांक: स्टडी

लीक्स के मुताबिक फोन DeX के नाम से एक सर्विस के साथ आएगा जिसकी मदद से यूजर्स इसे मिनी एंड्राइड कम्प्यूटर में बदल सकते हैं. ऐसा ही एक फीचर Lumia में देखने को मिला था जो कमोबेश फ्लॉप ही रहा.

Advertisement

लीक हुई तस्वीर में देखा जा सकता है कि फोन में कमोबेश पूरी स्क्रीन है और बेजेल (स्क्रीन के चारों तरफ दिए जाने वाला बार्डर) है ही नहीं. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में होम बटन भी नहीं है. इसलिए फोन इस बार फिंगरप्रिंट सेंसर को स्मार्टफोन के पीछे तरफ कैमरे के बगल में दिया गया है. Galaxy S8 को सामने से ऑल ग्लॉस डिजाइन में रखा गया है. इस स्मार्टफोन का कैमरा लोगो के उपर फोन के बीचों बीच दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल का है.

अगले iPhone से हटाया जा सकता है होम बटन का कॉन्सेप्ट

S8 के लीक तस्वीर को देख कर ये माना जा रहा है कि इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक भी रहेगा. इसके साथ ही स्मार्टफोन में USB Type-c पोर्ट और बैक बॉटम में स्पीकर हो सकता है. Galaxy S8 में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज और 5.7 इंच या 6.2 इंच का डिस्प्ले हो सकता है.

इस स्मार्टफोन की बैटरी 3000mAh से 3500mAh तक की हो सकती है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. ये स्मार्टफोन 29 मार्च को न्यू यार्क में लॉन्च हो सकता है.

Advertisement
Advertisement