पिछले कुछ महीनों से Google Pixel 3 Lite से जुड़ी रिपोर्ट्स आ रहीं थीं. अब Pixel 4 की बारी है. बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच पर संभावित Google Pixel 4 लिस्ट किया गया है. इससे पहले लिस्टिंग में Sargo कोडनेम से स्मार्टफोन की जानकारी दर्ज की गई थी. हालांकि इसे बताया गया कि यह Google Pixel 3 Lite है और यह मिड रेंज स्मार्टफोन होगा.
Google Pixel 3 Lite में 2GB रैम दिया जा सकता है और इसमें Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. इस लिस्टिंग के मुताबिक इसका सिंगल कोर रिजल्ट 744 है, जबकि मल्टीकोर स्कोर 3201 है. हालांकि इसमें प्रोसेसर की जानकारी नहीं है. लेकिन स्पेसिफिकेशन्स देख कर लगता है ये मिड रेंज पिक्सल होगा.
गीकबेंच लिस्टिंग पर एक फोन Bonito कोडनेम के साथ दर्ज किया गया है जिसे Google Pixel 3a XL बताया जा रहा है. इसके बाद ताजा लिस्टिंग के मुताबिक Sargo कोडनेम वाले स्मार्टफोन को Google Pixel 4 कहा जाएगा.
एक फैक्ट ये भी है कि गूगल की स्मार्टफोन को लेकर एक अलग छवी है. एक तरफ स्मार्टफोन कंपनियां चार रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन ला रही हैं. लेकिन गूगल ने Pixel 3 में भी सिर्फ एक रियर कैमरा दिया है और यह दूसरे चार कैमरे वाले स्मार्टफोन पर भारी पड़ा है. कंपनी सॉफ्टवेयर के मामले में मास्टर है. इसलिए इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस बार गूगल कम रैम वाला स्मार्टफोन लो कर 10GB रैम वाले फ्लैगशिप को टक्कर दे? जैसा अभी है—सिंगल कैमरे से Pixel 3 कई फ्लैगशिप को टक्कर देता है जिसमें एक या दो नहीं बल्कि चार कैमरे होते हैं.