वैसे तो सभी आईफोन लॉन्च से पहले दुनिया भर में अफवाहों का बाजार गर्म होता है पर कंपनी के 4 इंच के आईफोन की डिटेल और फोटो ज्यादा लीक हो रही हैं. अब एक फोटो सामने आई बै जिसमें कथित iPhone 5SE बॉक्स के साथ दिख रहा है. हालांकि हाल में कई रिपोर्ट से लग रहा था कि इसका नाम iPhone SE होगा पर लीक हुई इस फोटो में iPhone 5SE लिखा है.
इस फोन का डिजाइन iPhone 6S से मिलता जुलता है लेकिन इसका साइज iPhone 5S जैसा है. इसमें 4 इंच की स्क्रीन और 2.2D कर्व्ड ग्लास लगा है. इस फोन में iPhone 6S वाला प्रोसेसर A9 होने की उम्मीद है. इस इमेज से यह भी पता चल रहा है कि iPhone 5S की तरह इसमें पावर बटन ऊपर नहीं बल्कि दाईं तरफ होगा.
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें लाइव फोटोज फीचर के साथ 12 मेगापिक्सल रियर दिया जा सकता है. हालांकि इसमें 3D टच नहीं होने की खबरे हैं, लेकिन इसमें टच आईडी और एप्पल पे दिया जाएगा.
कंपनी अपने 4 इंच के आईफोन को 21 या 22 मार्च को दुनिया के सामने ला सकती है. इस इवेंट में कंपनी इस फोन के अलावा आईपैड और नए स्मार्ट वॉच भी लॉन्च करेगी. आपको बता दें कि एक आतंकी के आईफोन का लॉक खोलने के मामले में 22 मार्च को एप्पल और एफबीआई के बीच कोर्ट में सुनवाई होनी है.