चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA से कई स्मार्टफोन्स की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स लीक होते रहे हैं. अब चीनी कंपनी Oppo के फ्लैगशिप स्मार्टफोन R9 की इमेज सामने आई है और इसमें यह iPhone 6 की तरह लग रहा है.
दावा किया जा रहा है कि इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर 0.2 सेकेंड्स में स्कैन करके फोन अनलॉक करेगा. हाल ही में कंपनी ने इस फोन के लिए एक टीजर जारी किया था जिसमें 9 को हाइलाइट किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन के कैमरा में नई टेक्नॉलोजी का यूज होगा.
यह फोन 17 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल इस फोन की जितनी जानकारी है उसके मुताबिक इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी एमोलेड स्क्रीन और 1.95GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा. इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी जिसमें माइक्रो एसडी सपोर्ट भी मिलेगा.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल रियर और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के होने की खबर है जो सेल्फी लवर्स को लुभाएगा. इसकी बैट्री 2,850 mAh की होगी.
दिलचस्प बात यह है कि इसके एक दूसरे वैरिएंट के लॉन्च होने की खबर है जिसकी स्क्रीन 6 इंच की होगी जो काफी बड़ी है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी हो सकती है. कैमरा इसमें 16 मेगापिक्सल ही होगा पर इसकी बैट्री 4,120mAh की रहेगी.