scorecardresearch
 

सामने आई OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लीक इमेज

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर OnePlus 3 की कथित फोटो शेयर की गई है. यह OnePlus का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा.

Advertisement
X
OnePlus 2
OnePlus 2

Advertisement

चीनी कंपनी वन प्लस अपना फ्लैगशिप OnePlus 3 जल्द ही लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले दूसरे स्मार्टफोन की तरह इसकी भी फोटो लीक होनी शुरू हो गई है. इसका पिछला फ्लैगशिप OnePlus 2, जून 2015 में आया था.

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक यूजर ने कथित OnePlus 3 की हैंड्स ऑन इमेज शेयर की है. इसमें यह OnePlus 2 से काफी अलग लग रहा है, हालांकि इसमें भी सैंडस्टोन बैक ही है. इस फोटो का रिजोलुशन काफी कम है इसलिए इसकी ज्यादा डिटेल नहीं आई है.

फोन का कैमरा, फ्लैश और ऐंटेना लाइन्स एचटीसी के स्मार्टफोन जैसा लग रहा है. दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में सैमसंग Galaxy C5 की फोटो लीक हुई है और उसका भी कैमरा सेटअप ऐसा ही है.

इसके फ्रंट में पिछले फोन की तरह ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिख रहा है. इसकी स्क्रीन 2.5D कर्व्ड है और यह साफ देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें हाई एंड स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 4 या 6GB रैम दिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement