scorecardresearch
 

Android N का स्क्रीनशॉट लीक, जोड़ा गया है हैमबर्गर आइकन

एंड्रॉयड लवर्स के लिए अच्छी खबर है. गूगल ने एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है जो मार्शमैलो से अलग है और इसे Android N कहा जा रहा है.

Advertisement
X
Androin N का लीक्ड स्क्रीनशॉट
Androin N का लीक्ड स्क्रीनशॉट

Advertisement

एंड्रॉयड का नया वर्जन 6.0 मार्शमैलो फिलहाल दुनिया भर के लगभग 1.3 फीसदी एंड्रॉयड डिवाइस में ही उपलब्ध है. अब इसके अगले वर्जन कोडनेम N का एक कथित स्क्रीनशॉट लीक हुआ है जिसके ब्लूटूथ मेन्यू के टॉप राइट कॉर्नर में हैमबर्गर आइकन दिख रहा है.

हाल ही में गूगल ने Android Support Library v23.2 से जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट पोस्ट किए हैं जिसमें ब्लूटूथ सेटिंग्स दिख रही हैं. इसमें दिए गए हैमबर्गर आइकन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एंड्रॉयड का आने वाला वर्जन N हो सकता है. हालांकि यह मार्शमैलो का कोई ऐसा बिल्ड भी हो सकता है जिसे सिर्फ एंड्रॉयड के डेवलपर्स को दिया गया हो. एक मशहूक टेक वेबसाइट ने दावा किया है कि यह एंड्रॉयड का अगला वर्जन N ही है.

आपको बता दें कि कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट Google I/O होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस इवेंट के दौरान एंड्रॉयड का नया वर्जन N पेश करेगी.

Advertisement

गूगल ने इस ओएस के बारे में कम ही जानकारी शेयर की हैं जिनमें इसके मल्टी टास्किंग और स्प्लिट व्यू जैसे फीचर्स शामिल हैं जिनसे एक बार मे एक से ज्यादा एप पर काम किया जा सके.

इस स्क्रीनशॉट को देखकर यह भी लग रहा है कि ग्राफिक्स के लिहाज से यह मार्शमैलो से ज्यादा अलग नहीं होगा. हालांकि अभी इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि किसी अधिकारी ने इस स्क्रीनशॉट के एंड्रॉयड N होने की बात नहीं कही है.

Advertisement
Advertisement