scorecardresearch
 

4GB रैम और स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 9 जून को आ सकता है Moto X (2016)

भारत में मोटोरोला के स्मार्टफोन्स के फैंस की कमी नहीं है. उनके लिए हम बता दें कि 9 जून को कंपनी एक बड़ा ऐलान कर सकती है.

Advertisement
X
Moto X Style
Moto X Style

Advertisement

मोटोरोला 9 जून को एक खास प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है. खबरों के मुताबिक, यह Moto G4 या Moto X (2016) हो सकता है. हाल ही में Moto G4 की फोटो लीक हुई थी और अब गीकबेंच पर नेक्स्ट जेनेरेशन Moto X के दर्ज होने की खबर है.

इसे गीकबेंच वेबसाइट पर XT 1650 के नाम से दर्ज किया गया है. हालांकि कंपनी ने तो इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन सामने आने शुरू हो गए हैं.

लिस्टिंग के मुताबिक नए Moto X में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 के साथ 4GB रैम दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर डेवलप किया जा रहा है. हालांकि लॉन्च होने तक इसमें Android 7 दिया जा सकता है. गौरतलब है कि मोटोरोला अपने स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड के नए अपडेट दूसरी कंपनियों के मुकाबले जल्दी देती है.

Advertisement

हालिया Moto X के दो वैरिएंट बाजार में हैं- Moto X Play और Moto X Style. इनमें से X Play में मिड रेंज स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं जबकि Moto X Style हाई एंड स्मार्टफोन्स में शुमार होता है. दोनों की कीमतों में भी काफी फर्क है.

कंपनी की तरफ से इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि क्या इस बार भी Moto X के दो वैरिएंट होंगे या सिर्फ एक होगा. आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले एक वीडियो में Moto G4 दिखा था जिसमें इसके डिजाइन को बताया जा रहा था. हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया.

बहरहाल मोटोरोला के फैंस के लिए जल्द ही नए स्मार्टफोन लॉन्च की खुशखबरी मिलने वाली है.

Advertisement
Advertisement