scorecardresearch
 

नोकिया के पहले स्मार्टफोन D1C के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

यह तो आपको पता ही होगा कि नोकिया स्मार्टफोन के बाजार में फिर से वापसी करने के लिए तैयार है. अब यह जान लीजिए कि इसके आने वाले पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन में क्या खास होगा.

Advertisement
X
Nokia D1C जल्द आएगा
Nokia D1C जल्द आएगा

Advertisement

नोकिया एक बार फिर से धमाकेदार तरीके से अपने स्मार्टफोन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है. पिछली कई रिपोर्ट्स में हमने आपको बताया है कि कंपनी जल्द ही अपना पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

आप सोच रहे होंगे इस स्मार्टफोन के अंदर क्या होगा और यह कैसे दूसरों अलग होगा, क्योंकि बाजार में एंड्रॉयड स्मार्टफोन की भरमार है. आपको बता दें कि नोकिया के पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन भले हो, लेकिन इसमें कंपनी अपना खास लॉन्चर देगी जो आपको पुराने नोकिया की फील देगा जिससे आप हमेशा से जुड़े हैं. अगर नोकिया यूज किया है तो.

बहरहाल, गीकबेंच की वेबसाइट के मुताबिक Nokia D1C की कीमत भारी भरकम तो नहीं होगी, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स अच्छे होंगे.

गीकबेंच वाली रिपोर्ट्स पहले भी बताई थी. अब ताजी रिपोर्ट है कि मशहूर शख्स जो इंडस्ट्री से स्मार्टफोन्स की खबरे लीक करने में नंबर-1 माने जाते हैं उन्होंने इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया है. उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है जिससे आपको नोकिया के अगले स्मार्टफोन के बारे में कुछ अंदाजा हो जाएगा.

Advertisement

दरअसल इस फोटो में Nokia D1C के कथित स्पेसिफिकेशन्स दर्ज हैं. इसके मुताबिक इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 1.4GHz स्पीड वाला क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेर दिया जाएगा. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 505 GPU होगा.

Nokia D1C में 3GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. खास बात यह है कि यह एंड्रॉयड के नए वर्जन यानी नूगट 7.0 पर चलेगा.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया जाएगा . सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा होगा, लेकिन इसमें फ्लैश होगा या नहीं ये साफ नहीं है. हालांकि दोनों कैमरे से फुल एचडी रिकॉर्डिंग हो सकती है.

स्पेसिफिकेशन के लिहाज से भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम की ही हो सकती है. हालांकि कंपनी इसके बाद हाई एंड सेग्मेंट के लिए भी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस स्मार्टफोन से नोकिया एक बार फिर से मोबाइल फोन बाजार में बादशाहत कायम करेगी. हालांकि धीरे धीरे और भी चीजें साफ होंगी, इसलिए इस लीक्ड हार्डवेयर को आखिरी नहीं माना जा सकता है.

Advertisement
Advertisement