यह तो आपको पता ही होगा कि नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. अगस्त में नोकिया के ज्वाइंट मैनेजमेंट प्रेसिडेंट माइक वैंग ने कहा था कि इस साल के आखिर में तीन एंड्रॉयड डिवाइस लॉन्च किए जाएंगे. अब नोकिया के पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन से जुड़ी रिपोर्ट्स आनी शुरू हो गई हैं.
बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच 3 ने Nokia D1C स्मार्टफोन के कथित स्पेसिफिकेसन्स पब्लिश किए हैं. इस वेबसाइट पर Nokia D1C टेस्ट के कई रिजल्ट्स हैं जिसमें इस स्मार्टफोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 682 स्कोर किया है जबकि मल्टीकोर टेस्ट में इसका स्कोर 3299 है.
बेंचमार्क रिजल्ट के मुताबिक नोकिया का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के नए वर्जन नूगट 7.0 पर चलता है. इसके अलावा यहां से यह भी पता चलता है कि इसमें क्वॉल्कॉम का स्नैपड्रैगन 1.4GHz प्रोसेसर है और 3GB रैम दिया गया है. इससे पहले की रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर काम कर रही है. पहला Nokia 5320 और दूसरा Nokia RM-1490 है. ये दोनों भी गीकबेंच पर लीक हुए थे.
बताया जा रहा है कि Nokia 5320 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 2GB रैम होगा. जबकि RM-1490 में AMD A8-5545 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम होंगे. हालांकि दोनों स्मार्टफोन के किटकैट और जेली बीन एंड्रॉयड पर चलने की बाते हैं जो एंड्रॉयड के पुराने वर्जन हैं.
दूसरी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नोकिया के दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन् आएंगे जिनमें से एक की स्क्रीन 5.2 इंच की होगी जबकि दूसरा 5.5 इंच का होगा.