अब तक आपको यह तो पता चल गया होगा कि अगले साल नोकिया इंडिपेंडेट रूप से नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. इस बार न तो माइक्रोसॉफ्ट होगा, न ही लूमिया और न ही विंडोज का फ्लॉप स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम. अगले स्मार्टफोन का नाम कथित तौर पर D1C है जिसकी फोटोज लीक हुई थीं लेकिन यह संशय था कि यह टैबलेट होगा या स्मार्टफोन.
अब धीरे धीरे चीजें और भी साफ हो रही हैं और ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यह टैबलेट नहीं बल्कि स्मार्फोन होगा. इसकी एक नई फोटो भी लीक हुई है जिससे लगता है कि कंपनी कुछ नया करने की तैयारी में है.
चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर इसका डिजाइन लीक हुआ और जानकारी मिली है कि यह तीन कलर वैरिएंट- गोल्ड, व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध होगा. फिंगरप्रिंट स्कैनर इसके होम बटन में ही होने की खबर है.
बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच पर दर्ज जानकारी के मुताबिक इसमें 1.4GHz क्वॉल्कॉम ऑक्टाकोर प्रोसेसर और Adreno 505GPU दिया गया है. इसकी डिस्प्ले 5 या 5.5 इंच की होने की उम्मीद है और इसमें 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी होगी. यानी यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें एंड्रॉयड नूगट होगा और इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में नोकिया के सीईओ राजीव सूरी कीनोट स्पीच देंगे और उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान वो नोकिया के पहले एंड्रॉयड यानी D1C का ऐलान करेंगे . इससे पहले भी नोकिया के आला अधिकारियों ने साफ किया है कि अगले साल नोकिया के तीन डिवाइस आएंगे जिनमें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा.
ऐसा संभव है कि अगला साल नोकिया के स्मार्टफोन्स के नाम होगा? उम्मीद तो की ही जा सकती है. अगर आपके मन में टेक्नॉलोजी, गैजैट्स और साइबर सिक्योरिटी जुड़ा कोई सवाल है तो इस ट्विटर हैंडल पर पूछें. Tweet to @iamhacker