भारत में OnePlus एक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर उभरा है. मौजूदा वक्त में इस मामले में भारीय स्मार्टफोन मार्केट में कंपनी ने Apple को भी पीछे छोड़ दिया है. OnePlus का मौजूदा फ्लैगशिप OnePlus 7 Pro है और कंपनी की हिस्ट्री रही है कि हर फ्लैगशिप का T वर्जन आता है.
रिपोर्ट के मुताबिक One Plus 7T की लाइव इमेज लीक हुई है. हालांकि कंपनी ने अब तक ये नहीं कहा है कि कंपनी OnePlus 7 का T वेरिएंट लॉन्च करेगी. OnePlus 7 Pro में Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में फुल स्क्रीन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है.
OnePlus 7T के स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे फिलहाल साफ नहीं है. कथित लाइव इमेज लीक्सटर Slashleak की तरफ से आई है. ये फोटो OnePlus 7T Pro की बताई जा रही है. हालांकि इसमें फोन का बैक नहीं दिख रहा है, लेकिन फ्रंट डिजाइन साफ देखा जा सकता है. फ्रंट में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है.
Source: Slashleak
इस लीक्ड OnePlus 7T Pro में भी पॉप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, कोई नॉच नहीं है और इसमें Android Q का बीटा वर्जन दिख रहा है. ये वर्जन अभी आम स्मार्टफोन्स के लिए आया नहीं है, इसलिए इसका बीटा है बिल्ड ही दिया गया है. लीक्ड लाइव इमेज से ज्यादा जानकारियां नहीं क्लियर नहीं हैं.
फ्रंट डिजाइन पूरी तरह से वैसा ही है जैसा OnePlus 7 Pro का डिजाइन है. लेकिन जाहिर है अगर कंपनी OnePlus 7 लाती है तो इसमें कई बदलाव होंगे. कुछ हार्डवेयर में भी बदलाव होंगे, डिजाइन में क्या बदलाव होंगे ये साफ नहीं, लेकिन लुक और फील में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
Qualcomm Snapdragon 855 का एडवांस्ड वर्जन भी आ चुका है जो Snapdragon 855 Plus है, इसलिए पूरी उम्मीद है कंपनी OnePlus 7T में नया चिपसेट दे सकती है. OnePlus 7 Pro में 48 मेगापिक्सल लेंस केसाथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और 7T वर्जन में भी यही चिपसेट दिया जा सकता है.