scorecardresearch
 

Redmi 6 Plus में दिया जाएगा iPhone X जैसा नॉच?

चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर M1805D1SE मॉडल नंबर से फोन दर्ज है जिसे कथित तौर पर Redmi 6 Plus या Redmi 6 Pro बताया जा रहा है. यहां दर्ज जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 19:9 का ऐस्पेक्ट रेश्यो होगा.

Advertisement
X
TENAA पर दिख रहा है ये डिजाइन
TENAA पर दिख रहा है ये डिजाइन

Advertisement

चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी Redmi सीरीज का नया स्मार्टफोन लेकर आ सकती है. खास बात ये है कि ट्रेंड के लिहाज से इस स्मार्टफोन में भी नॉच दिया जा सकता है. हाल ही में एक तस्वीर लीक हुई है जिसमें नॉच देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Redmi 6 है.

शाओमी ने iPhone X में दिए गए नॉच का एक तरह से मजाक उड़ाया था, इसलिए कंपनी नॉच वाले स्मार्टफोन लॉन्च करेगी ये साफ नहीं है. शाओमी ने ऐपल से पहले ही बेजल लेस स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट Mi Mix के तौर पर लॉन्च कर दिया था और हाल ही में इसका तीसरा वेरिएंट Mi Mix 2s लॉन्च किया गया है.

चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर M1805D1SE मॉडल नंबर से फोन दर्ज है जिसे कथित तौर पर Redmi 6 Plus या Redmi 6 Pro बताया जा रहा है. यहां दर्ज जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 19:9 का ऐस्पेक्ट रेश्यो होगा. डिस्प्ले 5.84 इंच की होगी और इसमें 2GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट आ सकते हैं, जिनमें 2GB रैम, 16GB मेमोरी, 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी और 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. प्रोसेसर कौन सा होगा यह साफ नहीं है ना ही इस लिस्टिंग में दर्ज है.

इस स्मार्टफोन में कंपनी फेशियल रिकॉग्निशन फीचर भी दे सकती है. क्योंकि अगर नॉच दिया जाएगा तो इसे बेहतर फेस अनलॉक के लिए युटिलाइज भी किया जाएगा. डिजाइन के मामले में सिर्फ फ्रंट में ही बदलाव दिख रहा है, जबकि रियर में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. अभी भी रियर में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

गौरतलब है कि शाओमी 7 जून को भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके साथ ही कंपनी चीनी में 31 मई को अपना फ्लैगशिप Mi 8 लॉन्च करेगी.

Advertisement
Advertisement