scorecardresearch
 

नए कलर वैरिएंट्स के साथ आ सकता है iPhone7 का प्लस वैरिएंट

वैसे तो iPhone7 की कई कथित फोटोज लीक हो चुकी हैं, लेकिन ताजा लीक में एक स्पेस ब्लैक वैरिएंट की फोटो सामने आई है.

Advertisement
X
चीनी वेबसाइट पर लीक की गई कथित iPhone7 का स्पेस ब्लैक वैरिएंट
चीनी वेबसाइट पर लीक की गई कथित iPhone7 का स्पेस ब्लैक वैरिएंट

Advertisement

हमेशा की तरह इस बार भी iPhone लॉन्च से एक महीने पहले नए आईफोन की कुछ इमेज लीक हुई हैं. इन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि असली हैं. हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 7 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा.

नई लीक्ड फोटो में iPhone का स्पेस ब्लैक वैरिएंट दिख रहा है. इसके पीछे दो कैमरे भी दिख रहे हैं साथ ही इसमें स्मार्ट कनेक्टर पिन भी देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह iPhone 7 का बड़ी स्क्रीन वाला वैरिएंट Plus या Pro होगा.

लॉन्च की तारीख भी हुई है लीक!
अगले महीने यानी सितंबर में एप्पल iPhone 7 लॉन्च करने की तैयारी में है . लेकिन लॉन्च से पहले ही ज्यादातर स्मार्टफोन की तारीख लीक करने वाले इवैन ब्लास ने इसकी बिक्री की तारीख लीक कर दिया है.

Advertisement

इवैन ब्लैस के मुताबिक iPhone 7 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी. इससे पहले उन्होंने इसकी तारीख 12 सितंबर बताई थी.

फिलहाल उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि उन्हें यह जानकारी कहां से मिली है. लेकिन उन्होंने दावे के साथ इसे कहा है, जिससे उम्मीद की जा सकती है. अमूमन उनके सभी लीक सच्चाई में बदलते हैं.

Advertisement
Advertisement