एमेजॉन के नए प्रॉडक्ट के बारे में बाजार में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. यूट्यूब पर कंपनी ने एक रहस्यमयी वीडियो डाला है जिसमें 18 जून को सिएटल में एक लॉन्च इवेंट होने की बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कि एमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस इसकी मेजबानी करेंगे.
50 सेंकेंड के इस वीडियो में नजर आ रहे लोग किसी चीज को देखकर उसकी तारीफ कर रहे हैं. माना जा रहा है कि यह एमेजॉन का 3डी फोन हो सकता है. वीडियो में दिख रहे लोग दाएं-बाएं सिर हिला रहे हैं. वे सब किसी चीज को गौर से देखने की कोशिश कर रहे हैं. वह कह रहे हैं, 'यह एकदम रियल लाइफ है.' एक और आवाज सुनाई देती है, 'हमें समझ में नहीं आता है कि आप लोग ऐसा कैसे कर लेते हैं.'
एमेजॉन ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह इंटरनेट रिटेलर कंपनी किसी तरह के स्मार्टफोन या उपकरण पेश करने की तैयारी में है. पिछले कुछ सालों में कंपनी ने कई हार्डवेयर लॉन्च किए हैं. इनमें टीवी स्ट्रीमिंग बॉक्स और नया किंडल फायर टेबलेट शामिल हैं.
बताया जाता है कि कंपनी एक स्मार्टफोन पर काफी समय से काम कर रही है. लेकिन यह साफ नहीं है कि एमेजॉन ग्राहकों को एप्पल और सैमसंग के प्रॉडक्ट से बेहतर प्रॉडक्ट दे पाएगी या नहीं.
अमेरिकी अखबार 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' और कई अन्य टेक्निकल ब्लॉग्स में कहा गया है कि एमेजॉन 3डी फोन पर काम कर रही है. पिछली बार जब एमेजॉन ने सिएटल में प्रेस वार्ता की थी तो उस वक्त कंपनी ने किंडल फायर टेबलेट लॉन्च किया था.
देखें वह रहस्यमयी वीडियो