scorecardresearch
 

Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है 6,500 रुपये तक की छूट, उठाएं फायदा

ऐमेजॉन पर स्मार्टफोन्स और स्मार्टफोन एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. हम यहां Xiaomi के स्मार्टफोन्स पर दी जा रही छूट के बारे में बात कर रहे हैं.

Advertisement
X
Xiaomi Mi A2
Xiaomi Mi A2

Advertisement

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर चार दिवसीय ऐमेजॉन फैब फोन फेस्ट का आयोजन किया गया है. इस सेल की शुरुआत आज यानी 10 जून को हुई है और ये 3 जून तक जारी रहेगी. इस सेल के तहत ऐमेजॉन की ओर से मोबाइल्स और मोबाइल एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. ये डिस्काउंट ऐपल, सैमसंग, हुआवे, वनप्लस और शाओमी जैसी बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर दी जा रही है. यहां हम आपको खासतौर पर शाओमी के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट की लिस्ट दे रहे हैं.  

Xiaomi Mi A2:

इस स्मार्टफोन के बेस 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 6,500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. वहीं इसके 128GB वेरिएंट को 15,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इस वेरिएंट में 4,501 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें 12MP+20MP रियर कैमरा, 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिलता है.

Advertisement

Xiaomi Redmi 6A:

इस स्मार्टफोन के 16GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 5,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. वहीं 32GB वेरिएंट की कीमत सेल के दौरान 6,499 रुपये हो गई है. इसमें 1,500 रुपये की छूट दी जा रही है. इसंमें 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और MediaTek Helio A22 प्रोसेसर मिलता है.

Xiaomi Redmi Y2:

ऐमेजॉन सेल के तहत इस स्मार्टफोन के बेस 32GB स्टोरेज वेरिएंट 2,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 8,499 रुपये में बेचा जा रहा है. वहीं 64GB वेरिएंट की बिक्री 3,500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में हो रही है. इस स्मार्टफोन में 12MP+5MP रियर कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा और स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है.

Xiaomi Redmi 7:

इस स्मार्टफोन के बेस 2GB रैम वेरिएंट को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 7,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. वहीं इसके 3GB रैम वेरिएंट को 2,000 रुपये के ही डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इस स्मार्टफोन में 12MP+2MP रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा, 4,000mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर मिलता है.

Advertisement
Advertisement