scorecardresearch
 

अमेजन के ग्रेट इंडिया सेल में iPhone, Moto G4 Plus पर अच्छे ऑफर

अमेजन का ग्रेट इंडिया सेल शुरू, स्मार्टफोन्स के दाम गिरे...

Advertisement
X
अमेजन का ग्रेट इंडिया सेल शुरू
अमेजन का ग्रेट इंडिया सेल शुरू

Advertisement

अमेजन का ग्रेट इंडिया सेल शुरू हो चुका है जो कि 22 जनवरी तक चलेगा. कंपनी ने इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट, एसेसीरीज और स्मार्टफोन्स पर बड़े ऑफर दिए हैं और कुछ के दाम गिरा दिए हैं. अमेजन ने अपने प्राइम मेंमबर्स के लिए भी कुछ शानदार डिल्स दिए हैं. सबसे खास ऑफर्स स्मार्टफोन्स पर हैं.

अमेजन के ग्रेट इंडिया सेल में Moto G4 Plus 16GB वेरिएंट अब 11,499 रुपये में और 32GB वेरिएंट 13,999 रुपये में उपलब्ध है. वहीं Moto X Force 32GB में 5000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 21,999 रुपये में उपलब्ध है. Moto G4 Play एक हजार के डिस्काउंट के बाद 7,999 रुपये में मौजूद है. Lenovo Zuk Z1 की कीमत 2,500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 13,499 रुपये से घटकर 10,999 रुपये हो गई है.

दो सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होने जा रहा है Vivo V5 Plus, ये होंगे फीचर्स

Advertisement

One Plus 3T की दाम में कोई गिरावट तो नहीं की गई पर एक्सचेंज के बाद 2000 रुपये की कम कीमत के साथ लिया जा सकता है. वहीं Lenovo Phab 2 Plus में 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया गया है जिसके बाद इसकी कीमत 13,999 रुपये हो गई है और Lenovo Z2 Plus का 64GB वेरिएंट 17,999 रुपये में मिल रहा है. आपकी नजर कहीं अगर iPhone को ढूंढ रहीं हो तो iPhone 5s का 16GB वेरिएंट अब 18,749 रुपये की जगह 15,999 रुपये में उपलब्ध है.

जल्द कर पाएंगे आधार से डिजिटल पेमेंट

अमेजन अपने प्राइम मेंमबर्स के लिए भी खास ऑफर्स लेके आया है, जिसमें उन्हें फ्री वन-डे, टू-डे फास्ट डिलिवरी सर्विस का फायदा तो मिल ही रहा है साथ में उन्हें टॉप डिल्स पर बाकी लोगों की जगह 30 मिनट जल्दी एक्सेस मिल रहा है. ग्रेट इंडिया सेल में काफी प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है जैसे हेडफोन्स पर 60%, TV'पर 40%, Laptops पर 30%, मोबाइल एसेसिरीज पर 80% और नेटवर्किंग डिवाइसेस पर 60% छूट है.

Advertisement
Advertisement