Amazon Great Indian Festival Sale हाल ही में खत्म हुआ है. अगर आप इस सेल के दौरान खरीदारी करने से चूक गए हैं तो आपके लिए मौका है. क्योंकि Amazon India एक बार फिर से Great India Festival लेकर आ रहा है. इस बार इसे कंपनी ने Celebration Special बताया है.
Amazon Great India Sale की शुरुआत 13 अक्टूबर से शुरू होगी और ये 17 अक्टूबर तक चलेगी. प्राइम मेंबर्स को इस सेल का ऐक्सेस 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि इस फेस्टिव सीजन सेल के दौरान स्मार्टफोन्स, लार्ज अप्लाइंस सहित टीवी पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा.
ICICI डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10% का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि टॉप ब्रांड्स के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर 40% तक की छूट मिलेगी. जबकि टीवी और होम अप्लाइंस पर 60% का डिस्काउंट मिलेगा. ऑनलाइन फैशन स्टोर पर 90% की छूट.
Amazon Echo और Alexa डिवाइसेज पर भी शानदार डील्स मिलेंगी. फायर स्टिक फिर से सस्ते में खरीद सकते हैं. Echo Dot के साथ फ्री स्मार्ट बल्ब दिया जाएगा. Echo Show 5, FireTV Stick और नए किंडल डिवाइस पर भी डील्स मिलेंगी.
--- ऐपल, शाओमी, वन प्लस, वीवो, ऑनर और सैमसंग के स्मार्टफोन्स और ऐक्सेसरीज पर डिस्काउंट मिलेगा.
--- OnePlus 7T, Samsung M30s और Vivo U10 पर भी ऑफर्स मिलेंगे.
--- टीवी और अप्लाइंस पर 60% की छूट मिलेगी और नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा. एक्स्चेंज ऑफर के साथ फ्री इंस्टॉलेशन भी मिलेंगे.
--- OnePlus TV पर छूट मिल सकती है, Whirlpool और एलजी के प्रोडक्ट्स पर भी छूट मिल सकती है.