ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन ने एक बार फिर से फेस्टिव सीजन सेल की शुरुआत की है. इस बार इसका नाम दी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल रखा गया है. यह सेल 17 से 20 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान सिटी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 15 फीसदी तक का कैशबैक दिया जाएगा. वेबसाइट पर 10 फीसदी जबकि ऐप पर 15 फीसदी का कैशबैक.
हालांकि कैशबैक की शर्तें भी हैं जो वेबसाइट पर विस्तार से लिखी हैं.
हम आपको कुछ बेस्ट स्मार्टफोन डील के बारे में बताते हैं
- 15,000 रुपये वाला Moto G4 Plus यहां 1,500 रुपये सस्ता मिल रहा है.
- हाल ही में लॉन्च हुआ Lenovo Z2 Plus में एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. इसके तहत 19,999 रुपये वाले इस स्मार्टफोन पर 15,300 रुपये कम हो जाएंगे.
नीचे दिए गए फोटो में बेस्ट स्मार्टफोन डील्स दी गई हैं.