ऐमेजॉन के मुताबिक ग्रेट इंडियन सेल 2020 के दौरान टॉप-सेलिंग स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जाएगा और चुनिंदा स्मार्टफोन्स को सबसे कम कीमत पर सेल किया जाएगा. ऐमेजॉन ने अपनी टीजर पेज पर काफी डील्स का खुलासा किया है. सेल के दौरान OnePlus 7T को 37,999 रुपये की जगह 34,999 रुपये में सेल किया जाएगा. इसी तरह Galaxy M30s की बिक्री 13,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में की जाएगी. ऐमेजॉन सेल में Redmi Note 8 Pro की बिक्री 14,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में होगी. ग्राहक सेल में वीवो V20 को 11,990 रुपये की जगह 9,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
आपको बता दें ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन सेल 2020 में iPhone XR, OnePlus 7T Pro और Samsung Galaxy M30 जैसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा. सेल में OnePlus 7T Pro की बिक्री 53,999 रुपये की जगह 51,999 रुपये में की जाएगी. इसमें एक्सचेंज ऑफर के तहत एडिशनल 2,000 रुपये का डिस्काउंट शामिल है. सेल में Oppo F11 23,990 रुपये की जगह 13,990 रुपये में उपलब्ध रहेगा. फिलहाल कंपनी ने iPhone XR पर डिस्काउंट का खुलासा नहीं किया है.
जो ग्राहक ऐमेजॉन सेल में एफोर्डेबल स्मार्टफोन्स की तलाश कर रहे हैं वो Redmi 7A, Galaxy M10s और Nokia 4.2 जैसे स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट का लाभ ले पाएंगे. साथ ही आपको बता दें Mi A3 और Galaxy M40 जैसे फोन्स भी ऐमेजॉन सेल का हिस्सा होंगे. ग्राहक सेल के दौरान Galaxy A50s पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 1,500 रुपये की एडिशनल छूट का लाभ ले पाएंगे. इसी तरह Vivo S1 पर एक्सचेंज के तहत 3,000 रुपये की छूट का लाभ ग्राहकों को मिलेगा. इसके अलावा ग्राहक Oppo Reno 10x Zoom पर प्रीपेड ऑर्डर्स पर 6,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे.