Amazon.com ने कई नए टैबलेट और किंडल ई-रीडर्स पेश किए हैं. ये सभी फायर HDX सीरीज के तहत लाए गए हैं और इनका लुक शानदार है और इनमें डोल्बी ऐटमस साउंड भी है.
एमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस ने कहा कि नए टैबलेट में हमारी टीम ने जबर्दस्त टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का इस्तेमाल किया है. यह आश्चर्यजनक रूप से हल्का है. बेजोस ने दावा किया कि फायर एचडीएक्स में न केवल बेहतरीन हार्डवेयर हैं बल्कि शानदार फीचर तथा सर्विस हैं. कंपनी ने टैबलेट की कीमत अमेरिका में 379 डॉलर रखी है और ये Amazon.com के जरिये खरीदे जा सकते हैं. ये सभी अगले महीने से ग्राहकों को भेजे जाएंगे.
एमेजॉन ने 6 और 7 इंच के स्क्रीन वाले फायर एचडी टैबलेट पेश किए हैं जिनकी कीमत क्रमशः 99 और 139 डॉलर हैं. बेजोस ने कहा कि फायर एचडी टेबलेट 100 डॉलर से नीचे रेंज के सबसे शक्तिशाली टैबलेट हैं. इनमें डिजिटल कंटेंट और सर्विसेज का विशाल खजाना है.
कंपनी ने खास तौर से बच्चों के लिए भी फायर टेबलेट पेश किया है जिनमें हजारों फिल्में, किताबें और गेम्स हैं. इसके अलावा खराब हो जाने पर दो साल तक इसके रिप्लेसमेंट की भी सुविधा है.
सबसे पतला ई-रीडर
ऐमेजॉन ने नए किंडल वोयेज को अब तक का सबसे पतला ई-रीडर बताया है. इसकी कीमत 199 डॉलर रखी गई है. पहले जो किंडल पेश किया गया था उसकी कीमत 79 डॉलर थी.