scorecardresearch
 

एमेजॉन ने पेश किया शानदार लुक और डोल्बी साउंड वाला टैब

Amazon.com ने कई नए टैबलेट और किंडल ई-रीडर्स पेश किए हैं. ये सभी फायर HDX सीरीज के तहत लाए गए हैं और इनका लुक शानदार है और इनमें डोल्बी ऐटमस साउंड भी है.

Advertisement
X
Fire HDX tablets and e-readers
Fire HDX tablets and e-readers

Amazon.com ने कई नए टैबलेट और किंडल ई-रीडर्स पेश किए हैं. ये सभी फायर HDX सीरीज के तहत लाए गए हैं और इनका लुक शानदार है और इनमें डोल्बी ऐटमस साउंड भी है.

Advertisement

एमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस ने कहा कि नए टैबलेट में हमारी टीम ने जबर्दस्त टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का इस्तेमाल किया है. यह आश्चर्यजनक रूप से हल्का है. बेजोस ने दावा किया कि फायर एचडीएक्स में न केवल बेहतरीन हार्डवेयर हैं बल्कि शानदार फीचर तथा सर्विस हैं. कंपनी ने टैबलेट की कीमत अमेरिका में 379 डॉलर रखी है और ये Amazon.com के जरिये खरीदे जा सकते हैं. ये सभी अगले महीने से ग्राहकों को भेजे जाएंगे.

एमेजॉन ने 6 और 7 इंच के स्क्रीन वाले फायर एचडी टैबलेट पेश किए हैं जिनकी कीमत क्रमशः 99 और 139 डॉलर हैं. बेजोस ने कहा कि फायर एचडी टेबलेट 100 डॉलर से नीचे रेंज के सबसे शक्तिशाली टैबलेट हैं. इनमें डिजिटल कंटेंट और सर्विसेज का विशाल खजाना है.

कंपनी ने खास तौर से बच्चों के लिए भी फायर टेबलेट पेश किया है जिनमें हजारों फिल्में, किताबें और गेम्स हैं. इसके अलावा खराब हो जाने पर दो साल तक इसके रिप्लेसमेंट की भी सुविधा है.

Advertisement


सबसे पतला ई-रीडर

ऐमेजॉन ने नए किंडल वोयेज को अब तक का सबसे पतला ई-रीडर बताया है. इसकी कीमत 199 डॉलर रखी गई है. पहले जो किंडल पेश किया गया था उसकी कीमत 79 डॉलर थी.

Advertisement
Advertisement