scorecardresearch
 

आज मुफ्त में डाउनलोड करें ये महंगे App

2015 की शुरुआत के साथ ही शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आयी है. अमेजॉन ऐप स्टोर शुक्रवार रात तक 110 डॉलर यानी करीब 7000 रुपये के 33 ऐप मुफ्त डाउनलोड करने की छूट दे रहा है. सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसके लिए आपको अमेजॉन से कुछ खरीदने की जरूरत भी नहीं है.

Advertisement
X

2015 की शुरुआत के साथ ही शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आई है. अमेजॉन App स्टोर शुक्रवार रात तक 110 डॉलर यानी करीब 7000 रुपये के 33 App मुफ्त डाउनलोड करने की छूट दे रहा है. सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसके लिए आपको अमेजॉन से कुछ खरीदने की जरूरत भी नहीं है.

Advertisement

इन 33 App में कई तरह के गेम्स जैसे एंग्री बर्ड स्टार वार्स 2, फ्रूट निंजा, किंगडम रश फ्रंटीयर्स, मोनोपोली, रिपटाइड, जीपी2 जैसे कई गेम्स हैं. इनके अलावा कई युटिलिटी App भी हैं, जैसे एवीजी एंटीवाइरस प्रो एंड्रॉयड सिक्योरिटी, LYNE, JEFIT प्रो और फोटो लैब प्रो भी आज मुफ्त मिलेंगे. 31 दिसंबर 2014 से शुरू हुआ अमेजॉन का यह फ्री App ऑफर शुक्रवार रात को खत्म हो जाएगा.

इन 33 App में से आप अपने मनपसंद का App मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं.
1. एंग्री बर्ड्स स्टार वार्स 2
2. अलार्म क्लॉक एक्सट्रीम
3. एलिस ट्रैप्ड इन वंडरलैंड
4. एवीजी एंटीवाइरस प्रो एंड्रॉयड सिक्योरिटी
5. एजकेंड 2: द वर्ल्ड बिनिथ
6. बिल्स रिमांइंडर
7. बिल्डकैल्क
8. बटन्स एंड सीजर्स (प्रो)
9. कैल्कुलेटर प्लस
10. क्लॉक टेल्स: ऑफ ग्लैस
11. डीप स्लीप बिल एंड्रयू जॉनसन
12. डिस्टेंट सन्स: अनलीश योर इनर एस्ट्रोनॉट
13. फ्रूट निंजा
14. फूड डेयरी एंड कैलोरी ट्रैकर प्रो
15. गारफील्ड्स स्केप
16. JEFIT प्रो
17. किंगडम रश फ्रंटीयर्स
18. LYNE
19. मोनोपोली
20. मिनी पियानो
21. माइट एंड मैजिक क्लैश ऑफ हीरोज
22. ओरेरी
23. फोटो लैब प्रो
24. पैचवर्क्ज
25. रिपटाइड जीपी2
26. रिपब्लिक
27. स्पार्कल 2 इवो
28. स्टैक द स्टेट्स
29. टेबल टॉप रेसिंग
30. टॉउन्समैन प्रीमियम
31. थॉमस वाज अलोन
32. उनकैनी एक्समेन: डेयज
33. एक्स्ट्रालॉजिक रिमोट डेस्कटॉप क्लाइंट

Advertisement

इसके अलावा अमेजॉन ने कई ऐप्स की कीमतें भी काफी हद तक कम की हैं. इनमें मॉन्स्टर्स एट माई बर्थडे केक भी है, जिसकी कीमत करीब 5 डॉलर यानी करीब 318 रुपये थी आज यह करीब 60 रुपये में मिल रहा है. फाइनल फैंटेसी 4 की असली कीमत करीब 16 डॉलर यानी 1000 रुपये की है, लेकिन यह आज करीब 450 रुपये में मिल रहा है.

अगर आपके स्मार्टफोन में अमेजॉन ऐप स्टोर नहीं है तो इसे अमेजॉन वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement