Amazon Prime Day सेल का आज यानी 16 जुलाई को दूसरा दिन है. सेल के दूसरे दिन भी इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन्स समेत ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इस साल प्राइम डे सेल के दौरान 1,000 नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए जा रहे हैं. ये सेल केवल प्राइम मेंबर्स के लिए ही आयोजित किया गया है और इस सेल का आखिरी दिन आज ही है.
मोबाइल और ऐक्सेसरीज पर डील्स की बात करें तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम स्मार्टफोन्स आकर्षक डील्स दिए जा रहे हैं. इसमें One Plus 6T (6+128 GB) 27,996 रुपये में, सैमसंग Galaxy M20 9,990 रुपये की शुरुआती कीमत में, बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स जैसे Redmi Y3 8,999 रुपये में और Redmi 6 Pro को 8,999 रुपये में सेल किया जा रहा है.
इसी तरह ऐक्सेसरीज की बात करें तो ग्राहक ऐमेजॉन बेसिक्स के हेडफोन्स और चार्जिंग केबल्स पर 70 प्रतिशत तक छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसी तरह लेनोवो के पावर बैंक्स पर 70 प्रतिशत तक छूट और Ambrane पावर बैंक को 499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स की बात करें तो intel core i5 प्रोसेसर वाले लैपटॉप्स को 36,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. इसी तरह Epson, HP और Canon जैसी बड़ी कंपनियों के WiFi प्रिंटर्स को 2,299 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल किया जा रहा है. जो ग्राहक स्पीकर्स खरीदने चाहते हैं वो Boat और F&D के स्पीकर्स को 899 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसी तरह सैमसंग, लेनोवो, iBall और Huawei के टैबलेट्स पर ग्राहक 30 प्रतिशत की छूट का लाभ ले सकते हैं.
इसी तरह टीवी मॉडलों की बात करें तो ग्राहक सेल के दौरान Mi LED Tv (43 इंच) को 21,999 रुपये में और सैमसंग स्मार्ट TV 4K (43 इंच) को 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इनके अलावा ग्राहक रेफ्रीजिरेटर्स, वाशिंग मशीन और AC मॉडलों पर भी छूट का लाभ ले सकते हैं. सारे ऑफर्स की लिस्ट इच्छुक ग्राहक ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.