scorecardresearch
 

Amazon Prime Day 2019: जानें साल के सबसे बड़े सेल इवेंट में क्या होगा खास

ऐमेजॉन प्राइम डे 2019 की तारीख सामने आ गई है. इस दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ढेरों डील्स और डिस्काउंट देखने को मिलेंगे. 

Advertisement
X
Image Credit: Amazon
Image Credit: Amazon

Advertisement

Amazon ने इस साल के प्राइम डे सेल इवेंट के लिए तारीख की घोषणा कर दी है. प्राइम डे 2019 सेल का आयोजन 15 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक किया जाएगा. पिछले साल ऐमेजॉन का एनुअल सेल इवेंट का आयोजन 36 घंटों के लिए किया गया था, लेकिन इस साल इसका आयोजन 48 घंटों के लिए किया जाएगा. भारत में ये तीसरा प्राइम डे सेल है वहीं ग्लोबल लेवल पर ये कंपनी की पांचवीं सेल है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस दौरान ढेरों नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी. साथ ही प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक में भी नए रिलीज देखने को मिलेंगे.

प्राइम डे सेल एक एनुअल सेल इवेंट है, जो ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए एक्सक्लूसिव होगा. इस दौरान ऐमेजॉन की ओर से वर्ल्डवाइड 10 लाख से भी ज्यादा डील्स दिए जाएंगे. ऐसे में माना जा सकता है कि ऐमेजॉन की साल की सबसे बड़ी सेल है. भारत में प्राइम डे सेल के दौरान इस साल 1,000 प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे. ऐमेजॉन पर OnePlus, AmazonBasics, Samsung और Intel जैसे ब्रैंड्स के नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे.

Advertisement

साथ ही प्राइम डे सेल के दौरान LG का नया W30 स्मार्टफोन, सैमसंग के Galaxy M40 का एक नया कॉकटेल ऑरेंज वेरिएंट, JBL की तरफ से नया ऑडियो गियर और 4K TVs जैसे प्रोडक्ट्स सेल के दौरान लॉन्च किए जाएंगे. प्रोडक्ट लॉन्च के अलावा सेल के पहले के दिनों में ऐमेजॉन पर नई मूवी और म्यूजिक रिलीज भी देखने को मिलेंगे.  

1 जुलाई से 14 जुलाई के बीच ऐमेजॉन प्राइम वीडियो में कई मेजर रिलीज देखने को मिलेंगे. ऐमेजॉन ने सलमान खान और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स से भी पार्टनरशिप की है. इसके तहत प्राइम म्यूजिक पर खास प्लेलिस्ट यूजर्स को मिलेगा. इन सेवाओं का लाभ प्राइम सब्सक्राइबर्स को मिलता है. कंपनी ने जानकारी दी है कि सेल के दौरान प्रीमियम स्मार्टफोन पर बंपर छूट भी मिलेगी. ऐमेजॉन ने HDFC बैंक के साथ भी साझेदारी की है, ऐसे में बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का भी लाभ मिलेगा.

Advertisement
Advertisement