ऐमेज़ॉन प्राइम डे सेल की शुरुआत हो चुकी है. अगर आपको स्मार्टफोन खरीदना है तो आपके पास अच्छा मौका है. इस सेल के दौरान आप कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट पा सकते हैं. हम आपको ऐसे कुछ स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स के बारे में बताते हैं जो अपने सेग्मेंट के बेस्ट हैं.
OnePlus का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 सेल का नया वेरिएंट रेड एडिशन की बिक्री शुरू हो चुकी है. एचडीएफसी कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा. इसकी कीमत 39,999 रुपये है, लेकिन ऑफर की वजह से यह 37,999 रुपये का ही होगा.
सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर भी 10 हजार रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है. इसके अलावा कंपनी नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दे रही है.
सैमसंग का फ्लैगशिप नोट Galaxy Note 8 फ्लैट डिस्काउंट के साथ 55,990 रुपये में उपलब्ध है. जबकि इसकी असली कीमत 67,900 रुपये है. इसके अलावा यहां एक्स्चेंज ऑफर भी मिल रहा है जिसके तहत 10 हजार रुपये की डिस्काउंट ले सकते हैं. इसके अलावा एचडीएफसी कार्ड से खरीदारी करने पर 4,000 रुपये एडिशनल ऑफ भी दिया जा रहा है.
Moto G6 आपको इस ऑफर में 13,999 रुपये में मिलेगा और इस पर 2,000 रुपये तक की एक्सजेंज छूट भी है.
Moto E5 Plus 11,999 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी कीमत 12,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन पर भी एक्स्चेंज ऑफर के तहत 1,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है.
Honor और Huawei के स्मार्टफोन्स पर भी छूट मिल रही है. Honor View 10, Honor 7X और Honor 7A पर 6,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. Huawei P20 Lite की कीमत 19,999 रुपये है, जो अभी 17,999 रुपये में मिल रहा है. इस स्मार्टफोन पर भी नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है.