scorecardresearch
 

Amazon की सेल शुरू, वनप्लस-सैमसंग समेत इन कंपनियों के फोन्स पर बड़ी छूट

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर समर सेल की शुरुआत प्राइम मेंबर्स के लिए कर दी गई है. सेल की आखिरी तारीख 7 मई है. यहां देखें स्मार्टफोन्स पर बेस्ड डील्स.

Advertisement
X
Amazon की सेल शुरू
Amazon की सेल शुरू

Advertisement

Amazon समर सेल की शुरुआत प्राइम मेंबर्स के लिए कर दी गई है. नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए सेल की शुरुआत कल यानी 4 मई से होगी. इस समर सेल के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इनमें स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स की लिस्ट में OnePlus 6T, सैमसंग Galaxy M20, Vivo NEX और iPhone X का नाम खास तौर लिया जा सकता है. फ्लैट डिस्काउंट के अलावा प्लेटफॉर्म पर SBI यूजर्स को 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. SBI का ऑफर उन ग्राहकों के लिए ही वैलिड है, जो डेबिट कार्ड यूज करते हैं.

-OnePlus 6T: सबसे बड़ा नाम इस सेल में वनप्लस के पुराने फ्लैगशिप 6T का है. इसे फिलहाल भारत में 40 हजार रुपये के अंदर का बेस्ट स्मार्टफोन माना जाता है. जल्द ही OnePlus 7 सीरीज की भी लॉन्चिंग भारत में होने जा रही है. इस बीच अमेजन पर इस स्मार्टफोन को अब तक की सबसे कम कीमत 32,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. ये कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के लिए है.

Advertisement

-Samsung Galaxy M20: इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया था. इसे सेल के दौरान 9,990 रुपये में सेल किया जा रहा है.

-Xiaomi Mi A2: शाओमी का ये फोन करीब 1 साल पुराना है लेकिन 10,999 रुपये में फोटोग्राफी के लिए ये अच्छा फोन है.

-Vivo V9 Pro: इस स्मार्टफोन को वीवो ने पिछले साल लॉन्च किया था. सेल के दौरान इस पर काफी बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहक इसे 15,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

-Realme U1: रियलमी के इस सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को सेल के दौरान 8,999 रुपये में सेल किया जा रहा है.

-Samsung Galaxy S9: ये सैमसंग का पिछले साल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन रहा है. अमेजन समर सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 39,900 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है.

-iPhone X: ऐपल का एनिवर्सरी एडिशन iPhone X सेल के दौरान भारी डिस्काउंट के साथ 69,990 रुपये में सेल किया जा रहा है.

-Honor View 20: हॉनर के इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसे 37,999 रुपये में सेल के दौरान बेचा जा रहा है. आपको बता दें इस सेल का अंत 7 मई को होगा.

Advertisement
Advertisement