स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो जल्द ही आपके पास एक अच्छा मौका आने वाला है. ऐमेजॉन इंडिया 4 मई से Summer Sale की शुरू करेगा. Amazon Summer सेल 7 मई तक के लिए है. चार दिन के इस सेल में वैसे तो सिर्फ स्मार्टफोन्स ही नहीं बल्कि दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी छूट मिलेगी. लेकिन हम आपको बेस्ट स्मार्टफोन डील्स के बारे में बताते हैं.
इससे पहले आप ये जान लें कि कंपनी ने कहा है कि अगर आपके पास एसबीआई का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो इससे खरीदारी करके 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट ले सकते हैं. इसके अलावा अगर ऐमेजॉन प्राइम मेंबर हैं तो आपको सेल का अर्ली ऐक्सेस दिया जाएगा. यानी आप 3 मई से ही सेल में डील पा सकेंगे. शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी.अगर आपके पास प्राइम सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आपके लिए सेल की शुरुआत 4 मई को आधी रात से शुरू होगी. एडिशनल ऑफर के तौर पर नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा. कंपनी के मुताबिक पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर 40% तक की छूट मिलेगी. OnePlus 6T भारत में काफी पॉपुलर है और अगले ही महीने OnePlus 7 लॉन्च हो रहा है ऐसे में आपको OnePlus 6T पर अच्छी डील मिल सकती है.
पॉपुलर स्मार्टफोन्स की बात करें तो ऐमेजॉन समर सेल में OnePlus 6T, Redmi Y3 और Realme U1 जैसे स्मार्टफोन पर छूट मिलेगी. इसके अलावा Samsung Galaxy M2 पर भी डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा बजट सेग्मेंट के स्मार्टफोन Redmi 7, Redmi 6A और Redmi Y3 पर भी डिस्काउंट मिलेगा.
अगर आप सैमसंग के फैन हैं तो आपको पता ही होगा कि कंपनी ने हाल के दिनों में लगातार हर सेग्मेंट में स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इस सेल में Galaxy M10, Galaxy M30 सहित Galaxy S10 और Galaxy A50 जैसे स्मार्टफोन्स पर भी छूट मिलेगी.